दलित-मुस्लिम एकता का पाखंड: यदि पूर्णिया के महादलित मुस्लिम होते और उन पर अत्याचार होते तो क्या ऐसा ही सन्नाटा पसरा रहता?

बिहार के पूर्णिया जिले के मझुवा गांव में 19 मई की रात महादलितों पर हमला देश को झकझोरने वाला साबित होना चाहिए था। इस हमले में 50 से ज्यादा घर जला दिए गए और एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डाला गया।