Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi Top 10 News 20 September : वकील पुल‍िस व‍िवाद, पीएम ने जलयान रखरखाव केंद्र का शि‍लान्‍यास क‍िया, सस्ता हुआ रेल नीर सहि‍त पढ़ें टाप 10 खबरें

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:41 PM (IST)

    Varanasi top 10 news today 20 स‍ितंबर शन‍िवार को वकीलों और पुल‍िस का व‍िवाद शहर में सर्वाध‍िक चर्चा में रहा। इसके अलावा पीएम के जलयान रखरखाव केंद्र के श‍िलान्‍यास के साथ ही शहर में अन्‍य प्रमुख गत‍िव‍िध‍ियां भी चर्चा में बनी रहीं। इसके अलावा नवरात्र का बाजार भी अब गुलजार हो चला है।

    Hero Image
    वाराणसी सह‍ित पूर्वांचल में टाप टेन की प्रमुख खबरें।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi news today: बनारस शहर अब धार्म‍िक मूड में आता जा रहा है। धार्म‍िक पर्यटन का सीजन शुरू हो चुका है। जबक‍ि शहर में भी आयोजनों का दौर अब जोर पकड़ रहा है। शन‍िवार को वकीलों और पुल‍िस का व‍िवाद शहर में सर्वाध‍िक चर्चा में रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा काशी में जलयान रखरखाव केंद्र का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, सांप काटने पर डाक्‍टर ने इलाज से पहले बीस हजार रुपये मांगे, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 मृतकों की आत्मा की शांति के ल‍िए दशाश्वमेध घाट पर पिंडदान, वाराणसी में डिवाइडर से टकराकर कार में लगी आग, नवरात्र पर देव‍ियों के पूजन का वैज्ञान‍िक पक्ष, सस्ता हुआ रेल नीर, वाराणसी में नवरात्र की धूम आद‍ि खबरें चर्चा में रहीं।

    इसके अलावा पूर्वांचल में नवरात्र में व‍िंंध्‍यवास‍िनी मंद‍िर में आरती का समय बदला, अब 24 घंटे खुला रहेगा देवी का दरबार और मऊ में उग्र हुई सरयू नदी, खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 15 सेमी ऊपर बह रही नदी आद‍ि खबरें खूब चर्चा में बनी रहीं। 

    क्‍ल‍िक करके पढ़ें वाराणसी और पूर्वांचल की प्रमुख खबरें -

    • वाराणसी : बीते द‍िनों बड़ागांव के दारोगा को कचहरी पर‍ि‍सर में वकीलों की भीड़ द्वारा मारने पीटने की घटना के बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव चरम पर है। वकीलों और पुल‍िस के बीच एक्‍शन और र‍िएक्‍शन को लेकर तनाव है तो स‍ियासी बवाल भी स‍िर उठाने लगा है। इसी कड़ी में शनि‍वार को वकीलों ने कोर्ट में हड़ताल घोष‍ित कर काम से व‍िरत रहे। वाराणसी में वकीलों और पुल‍िस का व‍िवाद चरम पर है तो एक ओर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय इसे लेकर सीएम और पीएम को एक द‍िन पहले ही कठघरे में खड़ा कर चुके हैं।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें पहली खबरवकीलों और पुल‍िस का व‍िवाद वाराणसी में चरम पर, वकील हड़ताल पर गए, सपा एमएलसी ने सीएम को भेजा पत्र

    • वाराणसी : समुद्र से काशी तक गंगा में पोत संचालन को सुगम बनाने के प्रयासों के तहत पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने शन‍िवार को रामनगर में कार्गो शि‍प और क्रूज की मेंटेनेंस के ल‍िए सेंटर का वर्चुअल श‍िलान्‍यास क‍िया है। दरअसल, सरकार के अहम अभ‍ियान "समुद्र से समृद्ध‍ि" में काशी अब अहम पड़ाव होगा। इसके तहत रामनगर में पोत और क्रूज का मेंटेनेंस क‍िया जा सकेगा। वहीं आयोजन के दौरान पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने कहा क‍ि च‍िप हो या श‍िप हमें भारत में ही बनाने होंगे। इस दौरान उन्‍होंने समुद्र और इसके लाभों को भारत के ह‍ित में प्रयोग करने के प्रयासों की रूपरेखा भी साझा की।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें दूसरी खबर : काशी में जलयान रखरखाव केंद्र का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, बोले - "च‍िप हो या श‍िप भारत में बनाने होंगे"

    • वाराणसी : चोलापुर क्षेत्र के धरसौना बाजार में शुक्रवार रात एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने थाने के सामने सड़क पर शव रखकर वाराणसी–आजमगढ़ मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, रजला गांव निवासी आदित्य उर्फ छोटू (22) पुत्र कांता को रात में सोते समय एक जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजनों ने तुरंत उसे धरसौना स्थित चिकित्सक शोभनाथ पाल के क्लिनिक पर ले जाने का निर्णय लिया।

    एक क्‍लि‍क में पढ़ें तीसरी खबरसांप काटने पर डाक्‍टर ने इलाज से पहले बीस हजार रुपये मांगे, देर होने पर हो गई मौत, जमकर हंगामा

    • वाराणसी : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 मृतकों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष की कामना हेतु गंगोत्री सेवा समिति ने काशी के प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर विशेष तर्पण एवं श्राद्ध अनुष्ठान का आयोजन किया। यह अनुष्ठान दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से किया गया था। इस धार्मिक अनुष्ठान का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष किशोरी रमण दूबे ने स्वयं वैदिक परंपराओं के अनुसार किया। पिंडदान के साथ-साथ यह अनुष्ठान 7 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी, जैसे सचिव दिनेशंकर दूबे, संदीप कुमार दूबे, संकठा प्रसाद, मयंक दूबे सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें चौथी खबरपहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 मृतकों की आत्मा की शांति के ल‍िए दशाश्वमेध घाट पर पिंडदान एवं श्राद्ध

    • वाराणसी : शहर में सुबह मॉर्नि‍ंंग वाक करने वालों के कदम धू - धू कर जलती कार को देखकर ठ‍िठक गए। हर कोई हंगामा मचते ही भाग कर कार की ओर पहुंचा और अपने स्‍तर पर राहत और बचाव की जब तक कोश‍िश करता तबतक कार जलकर खाक हो चुकी थी। हालांक‍ि कार में सवार लोगों के समय से न‍िकल जाने की वजह से ज‍िंंदा बचने की जानकारी से सभी ने राहत की सांस ली। दरअसल महमूरगंज इलाके में शनिवार सुबह तड़के डिवाइडर से टकराकर आग लगने से एक कार पूरी तरह नष्ट हो गई। यह नाटकीय घटना बनारस स्वर्ण कला केंद्र के सामने घटी तो हड़कंप मच गया। सुबह का समय होने की वजह से कार को जलने से बचाने के सारे उपाय फेल हो गए।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें पांचवीं खबरवाराणसी में डिवाइडर से टकराकर कार में लगी आग, देखते ही देखते जलकर हुई खाक, देखें वीड‍ियो...

    • वाराणसी : नवरात्र एक पवित्र और महत्वपूर्ण हिंदू पर्व है, जो देवी दुर्गा की आराधना और उपासना का समय है। यह पर्व न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, बल्कि इसमें विज्ञान और पर्यावरणीय चेतना के तत्व भी समाहित हैं। नवरात्र के दौरान, लोग देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा करते हैं, जो शक्ति, साहस और ज्ञान का प्रतीक हैं। यह पर्व श्रद्धा और आध्यात्मिकता का समय है, जो लोगों को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करता है। यह कहना है संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा का। वे नवरात्र पर्व पर सामाजिक एकता, राष्ट्रीयता और शुद्ध पर्यावरण के संगम पर विचार व्यक्त किए।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें छठवीं खबरनवरात्र पर देव‍ियों के पूजन का अनोखा महत्‍व, पर्व का वैज्ञान‍िक पक्ष आपको चौंका देगा

    • वाराणसी : रेल मंत्रालय भी अब घटी हुई जीएसटी की दर का फायदा आम जनता को देने की तैयारी में है। रेलवे बोर्ड की ओर से पत्रांक क्रमांक सं. 2025/कैटरिंग/631/09 जारी कर सभी भारतीय रेलों के महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर पानी की दरों में छूट की जानकारी साझा की गई है। अब रेल नीर की कीमतों में 22 स‍ितंबर से बदलाव होने जा रहा है। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आईआरसीटीसी, नई दिल्ली की ओर से वाणिज्यिक परिपत्र संख्या 18, वर्ष 2025 को जारी पत्र के विषय में ल‍िखा है क‍ि भारतीय रेलवे पर "रेल नीर/चयनित पैकेज्ड पेयजल" का अधिकतम खुदरा मूल्य।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें सातवीं खबरसस्ता हुआ रेल नीर, GST घटने के बाद रेलवे ने घटाई पानी की कीमतें, 22 सितंबर से लागू

    • वाराणसी : नवरात्र का व्रत सोमवार 22 स‍ितंबर से शुरू हो रहा है। इसी के साथ नवरात्र के आयोजनों से अगले दस द‍िन तक काशी क्षेत्र देवी की आराधना में डूब जाएगा। वहीं इसी के साथ व्रत के आयोजनों से कारोबार और फलाहार का बाजार भी चमक उठा है। कारोबार में इजाफा होने की वजह से बाजार पूरी तरह से त्‍योहारी मूड में आ चुका है। वहीं थोक बाजार में वस्‍तुओं की मांग के सापेक्ष दस से पंद्रह द‍िन पूर्व ही बाजार में सामग्री पट चुकी है। कारोबारी पहले से सामान मंगाकर संग्रह करने लगे थे। अब बाजार में फुटकर के भाव में सामान भी उपलब्‍ध हो चुके हैं। पूर्व की अपेक्षा इस बार पके हुए नवरात्र के फलाहार जीएसटी की वजह से कुछ कम भी हुए हैं।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें आठवीं खबर : वाराणसी में नवरात्र की धूम, व्रत और फलाहार से बाजार गुलजार, जानें फलाहार पर कि‍तना आएगा खर्च

    • मीरजापुर : विंध्याचल मंद‍िर में शारदीय नवरात्र मेले के दौरान मां विंध्यवासिनी देवी माता की प्रतिदिन होने वाली चार आरती श्रृंगार में बदलाव किया गया है। मंगला आरती भोर में 3:00 बजे 4:00 बजे तक होगी। दोपहर में राजश्री आरती 12:00 बजे से 1:00 तक होगी। वहीं इसके बाद सायं काल संध्या आरती सात बजे तक आठ बजे तक और बड़ी आरती 9:30 बजे से 10:30 तक होगी। इस दौरान दोपहर एवं रात्रि में लगने वाले मां की शयन नवरात्र मेले के दौरान नहीं लगेंगे। जिससे देवी दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे मां का दरबार दर्शन के लिए खुला रहेगा।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें नौवीं खबरनवरात्र में व‍िंंध्‍यवास‍िनी मंद‍िर में आरती का समय बदला, अब 24 घंटे खुला रहेगा देवी का दरबार

    • मऊ : सरयू नदी इस मानसूनी सत्र में लगातार तल्‍खी पर बनी रही है। खतरा ब‍िंंदु अक्‍टूबर माह के शुरुआत के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मऊ ज‍िले में सरयू की लहरें उग्र हो चली हैं। बीते 24 घंटे में 10 सेमी सरयू का जलस्तर बढ़ा है। फि‍लहाल खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 15 सेमी ऊपर बह रही सरयू नदी की धारा तटवर्ती क्षेत्रों में चुनौती दे रही है। सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। उफनती लहरें मुक्तिधाम स्थित भारत माता मंदिर की दीवार से टकरा रही हैं, जिससे नगर की ऐतिहासिक धरोहरों पर खतरा मंडराने लगा है। पिछले 24 घंटे में सरयू नदी के जलस्तर में 10 सेमी की वृद्धि हुई है।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें दसवीं खबरमऊ में उग्र हुई सरयू नदी, खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 15 सेमी ऊपर बह रही नदी, तटवर्ती गांवों में दहशत