नवरात्र में विंंध्यवासिनी मंदिर में आरती का समय बदला, अब 24 घंटे खुला रहेगा देवी का दरबार
शारदीय नवरात्र मेले के दौरान विंध्याचल मंदिर में मां विंध्यवासिनी देवी की चारों आरतियों के समय में बदलाव किया गया है। मंगला आरती सुबह 300 बजे राजश्री आरती दोपहर 1200 बजे संध्या आरती शाम 700 बजे और बड़ी आरती रात 930 बजे होगी। मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। विंध्याचल मंदिर में शारदीय नवरात्र मेले के दौरान मां विंध्यवासिनी देवी माता की प्रतिदिन होने वाली चार आरती श्रृंगार में बदलाव किया गया है। मंगला आरती भोर में 3:00 बजे 4:00 बजे तक होगी। दोपहर में राजश्री आरती 12:00 बजे से 1:00 तक होगी।
वहीं इसके बाद सायं काल संध्या आरती सात बजे तक आठ बजे तक और बड़ी आरती 9:30 बजे से 10:30 तक होगी। इस दौरान दोपहर एवं रात्रि में लगने वाले मां की शयन नवरात्र मेले के दौरान नहीं लगेंगे। जिससे देवी दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे मां का दरबार दर्शन के लिए खुला रहेगा।
यह भी पढ़ें : नवरात्र पर देवियों के पूजन का अनोखा महत्व, पर्व का वैज्ञानिक पक्ष आपको चौंका देगा
वहीं दूसरी ओर शारदीय नवरात्र मेले के दौरान जिला प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र में बड़े वाहन प्रवेश न करें इसके लिए निर्धारित स्थानों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर लिए गए हैं । पुलिस की निगरानी में वाहनों को रोकने का कार्य करेंगे साथ ही निर्धारित वाहन स्टैंड पर वाहन खड़े होंगे जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से ध्वनि यंत्र के माध्यम से आने वाले यात्रियों को अवगत कराया जाएगा कि वाहन स्टैंड पर निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली न हो।
क्षेत्र के दूधनाथ तिराहे, बरतर तिराहे, रेहड़ा चुंगी, अटल चौक, राधा पैलेस, पटेगरा नाला मोतीझील मार्ग इन मार्गो से बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। विंध्याचल की गलियों में भी जगह-जगह मेला क्षेत्र में दो पहिया वाहनों न प्रवेश करें इसके लिए भी बांस- बल्ली से बैरिकेडिंग किए गए हैं। बंगाली चौराहे, बावली चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, सहित कई अन्य स्थानों पर छोटे वाहनों को रोकने के प्रबंध किए गए हैं। इससे माना जा रहा है कि भीड़ नियंत्रित हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।