Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकीलों और पुल‍िस का व‍िवाद वाराणसी में चरम पर, वकील हड़ताल पर गए, सपा एमएलसी ने सीएम को भेजा पत्र

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 12:11 PM (IST)

    वाराणसी में वकीलों और पुलिस के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। बड़ागांव में दारोगा की पिटाई के बाद वकीलों ने हड़ताल की जिससे कामकाज बाधित रहा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सीएम और पीएम पर सवाल उठाए वहीं सपा एमएलसी ने सीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    वकीलों ने पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तक आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। बीते द‍िनों बड़ागांव के दारोगा को कचहरी पर‍ि‍सर में वकीलों की भीड़ द्वारा मारने पीटने की घटना के बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव चरम पर है। वकीलों और पुल‍िस के बीच एक्‍शन और र‍िएक्‍शन को लेकर तनाव है तो स‍ियासी बवाल भी स‍िर उठाने लगा है। इसी कड़ी में शनि‍वार को वकीलों ने कोर्ट में हड़ताल घोष‍ित कर काम से व‍िरत रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में वकीलों और पुल‍िस का व‍िवाद चरम पर है तो एक ओर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय इसे लेकर सीएम और पीएम को एक द‍िन पहले ही कठघरे में खड़ा कर चुके हैं। शन‍िवार को एक ओर वाराणसी के वकील हड़ताल पर हैं तो दूसरी ओर सपा एमएलसी ने सीएम को पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं वकीलों ने दोपहर में पर‍िसर से लेकर सड़क तक जुलूस न‍िकाल कर एकता द‍िखाई और प्रदर्शन कर पुल‍िस‍िया कार्रवाई का व‍िरोध भी जताया। 

    यह भी पढ़ें सिपाही ने किशोर पर वाराणसी में सरेराह तानी पिस्टल, पुल‍िस ने सफाई में कहा- 'बेल्‍ट ढीली हो गई थी', देखें वीड‍ियो...

    कचहरी परिसर में दारोगा की पिटाई के मामले में शन‍िवार तक दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोई रूपरेखा सामने नहीं आ सकी है। पुलिस और वकीलों के बीच एक ओर विवाद थम नहीं रहा तो दूसरी ओर स‍ियासी बयानों और लेटरबाजी के दौर ने प्रकरण में और गर्माहट ला दी है।

    इसी कड़ी में सपा MLC आशुतोष सिन्हा ने सीएम योगी को पत्र ल‍िखकर वकीलों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में तत्काल कार्रवाई और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर उन्‍होंने सीएम से दखल देने की मांग की है। इसी के साथ ही उन्‍होंने वकील पर पहले हमला करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। 

    वहीं कचहरी में शन‍िवार को न्यायिक कार्य से विरत होकर वकीलों ने एकजुटता द‍िखाई और पुल‍िस की क‍िसी की गैर कानूनी कार्रवाई के ख‍िलाफ एकजुट रहने और पुल‍िस की दबंगई के ख‍िलाफ खड़े रहने की बात कही। वकीलों ने एक स्‍वर में तय क‍िया क‍ि वह इस प्रकरण में कतई नहीं झुकेंगे और पुल‍िस के एक्‍शन पर सभी एकजुट होकर पुल‍िस के ख‍िलाफ कड़ी कार्रवाई तक आंदोलनरत रहेंगे।

    पर‍िसर में सुबह से ही वकील आंदोलन के मूड में द‍िखे और जगह जगह एकत्र होकर बैठक की और आगे की रणनी‍त‍ि सह‍ित पुल‍िस के एक्‍शन के व‍िरोध में अपनी तैयार‍ियों की रूपरेखा तय की। पर‍िसर में वकील जहां काम से व‍िरत रहे तो वहीं दूसरी ओर अदालतों में कामकाज बाधि‍त रहने से वादी प्रत‍िवादी भी अदालत में अगली तारीख लेकर पर‍िसर से न‍िकलने की रणनीत‍ि में शनि‍वार को जुटे रहे। 

    यह भी पढ़ें पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ वकील शनिवार को न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत, बैठक में ल‍िया फैसला