Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी में जलयान रखरखाव केंद्र का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, बोले - "च‍िप हो या श‍िप भारत में बनाने होंगे"

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:31 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनगर में कार्गो शिप और क्रूज के रखरखाव के लिए सेंटर का वर्चुअल शिलान्यास किया। समुद्र से समृद्धि अभियान के तहत काशी अब एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा जहाँ जलयान और क्रूज का मेंटेनेंस किया जा सकेगा। भारत के समुद्री क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है।

    Hero Image
    समुद्र से समृद्ध‍ि में काशी अब अहम पड़ाव, रामनगर में पोत और क्रूज का होगा मेंटेनेंस।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। समुद्र से काशी तक गंगा में पोत संचालन को सुगम बनाने के प्रयासों के तहत पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने शन‍िवार को रामनगर में कार्गो शि‍प और क्रूज की मेंटेनेंस के ल‍िए सेंटर का वर्चुअल श‍िलान्‍यास क‍िया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सरकार के अहम अभ‍ियान "समुद्र से समृद्ध‍ि" में काशी अब अहम पड़ाव होगा। इसके तहत रामनगर में पोत और क्रूज का मेंटेनेंस क‍िया जा सकेगा। वहीं आयोजन के दौरान पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने कहा क‍ि च‍िप हो या श‍िप हमें भारत में ही बनाने होंगे। इस दौरान उन्‍होंने समुद्र और इसके लाभों को भारत के ह‍ित में प्रयोग करने के प्रयासों की रूपरेखा भी साझा की। 

    इस कार्यक्रम को गुजरात के भावनगर से वाराणसी, पटना के अलावा IWAI के अन्य क्षेत्रीय और उप कार्यालयों में लाइव देखा गया। इसके साथ ही अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शन‍िवार को वाराणसी और पटना में जहाज मरम्मत सुविधाएं विकसित करने की आधारशिला रखी। इसके साथ ही अब पीएम नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जलयानों की मरम्‍मत की सुव‍िधा होने से रोजगार में भी इजाफा होगा। 

    पीएम के श‍िलान्‍यास करने के बाद अब बनारस में भी जलयान पोत और क्रूज का मेंटेनेंस हो सकेगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बताया क‍ि भारत के समुद्री क्षेत्र में बदलाव लाने वाली  "समुद्र से समृद्ध‍ि" के तहत हजारों करोड़ रुपये की प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है।

    यह भी पढ़ें : सिपाही ने किशोर पर वाराणसी में सरेराह तानी पिस्टल, पुल‍िस ने सफाई में कहा- 'बेल्‍ट ढीली हो गई थी', देखें वीड‍ियो...

    इससे समुद्री भारत ही नहीं अंतर्देशीयजलमार्ग का कनेक्‍ट भी होगा। बताया क‍ि भारत के बंदरगाह एक वैश्विक समुद्री महाशक्ति के रूप में हमारे देश के उदय की रीढ़ हैं। भावनगर में 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने योजनाओं के साथ भव‍िष्‍य की रूपरेखा भी खींची।

    दरअसल मल्‍टीमाडल टर्मि‍नल वाराणसी में बनने के बाद से ही यहां पर मालवाहक पोत के साथ ही क्रूूजों का आगमन ही नहीं बल्‍क‍ि संचालन भी शुरू हो चुका है। ऐसे में यहां आने वाले क्रूज को होने वाले नुकसान या मेंटेनेंस को लेकर कोई भी सुव‍िधा नहीं थी। अब इस केंद्र के बनने के बाद यहां पर जलयान और क्रूज का मेंटेनेंस और खराबी दूर करने की प्रक्र‍िया तेज हो सकेगी। व‍िशेषज्ञों की न‍िगरानी में उनका मेंटेनेंस होगा तो क्रूज के कारोबार‍ियों को अब कोलकाता का रुख नहीं करना होगा। 

    यह भी पढ़ें : दम हो तो अकेले-अकेले मिलो! इंटरनेट मीडिया पर इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, वकीलों ने भी भरी हुंकार