Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में डिवाइडर से टकराकर कार में लगी आग, देखते ही देखते जलकर हुई खाक, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:12 PM (IST)

    वाराणसी के महमूरगंज इलाके में शनिवार सुबह एक कार डिवाइडर से टकराकर जल गई। सुबह की सैर करने निकले लोगों ने जलती हुई कार को देखा। कार में सवार दोनों लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे जिससे उनकी जान बच गई। आग लगने के कारण कार पूरी तरह से खाक हो गई। माना जा रहा है कि चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    बनारस स्वर्ण कला केंद्र के सामने कार में आग लगने से हड़कंप मच गया।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर में सुबह मॉर्नि‍ंंग वाक करने वालों के कदम धू - धू कर जलती कार को देखकर ठ‍िठक गए। हर कोई हंगामा मचते ही भाग कर कार की ओर पहुंचा और अपने स्‍तर पर राहत और बचाव की जब तक कोश‍िश करता तबतक कार जलकर खाक हो चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांक‍ि कार में सवार लोगों के समय से न‍िकल जाने की वजह से ज‍िंंदा बचने की जानकारी से सभी ने राहत की सांस ली। दरअसल महमूरगंज इलाके में शनिवार सुबह तड़के डिवाइडर से टकराकर आग लगने से एक कार पूरी तरह नष्ट हो गई। यह नाटकीय घटना बनारस स्वर्ण कला केंद्र के सामने घटी तो हड़कंप मच गया। सुबह का समय होने की वजह से कार को जलने से बचाने के सारे उपाय फेल हो गए।

    यह भी पढ़ें काशी में जलयान रखरखाव केंद्र का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, बोले - "च‍िप हो या श‍िप भारत में बनाने होंगे"

    भेलूपुर थाना क्षेत्र में कार चला रहे सौरभ कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें महमूरगंज पुलिस चौकी प्रभारी मिथिलेश जायसवाल ने ट्रामा सेंटर पहुंचाया। कार रथयात्रा से महमूरगंज की ओर जा रही थी। कार में चार लोग सवार थे। कार भोर में पांच बजे रथयात्रा से महमूरगंज की ओर जा रही थी। गाड़ी नेवादा सुंदर पुर की है। चालक सौरभ कुमार को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कार सौरभ के पिता के नाम से है, वह गंभीर हैं। तीन अन्य युवराज गुप्ता, गणेश व गुलाब सिंह सामान्य रूप से झुलसे हैं।

    देखते ही देखते कार पूरी तरह से धू धू कर जलने लगी और कार से न‍िकले दोनों लोग स‍िर पर हाथ रखकर कार को जलते हुए बेबश देखते रहे। थोड़ी ही देर में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। 

    महमूरगंज इलाके में सुबह बनारस स्वर्ण कला केंद्र के सामने आग की लपटें कार से उस समय उठने लगीं जब एक तेज गत‍ि से आ रही कार डिवाइडर से टकराने के बाद जलने लगी। कार में आग लगने की सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांक‍ि बचाने का जबतक कोई उपाय क‍िया जाता तब तक सुबह का समय होने की वजह से कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई।

    यह भी पढ़ें पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 मृतकों की आत्मा की शांति के ल‍िए दशाश्वमेध घाट पर पिंडदान एवं श्राद्ध

    माना जा रहा है क‍ि सुबह का समय होने की वजह से चालक को नींद में झपकी आने से कार अन‍ियंत्र‍ित हुई और ड‍िवाइडर से जा टकराई। टकराने के बाद कार में लगी आग से जब तक कार सवार खुद को बचाने का प्रयास करते तब तक कार धू - धू कर जलने लगी। सुबह कार को देखने वालों की भीड़ भी लगी और लोग हादसे को देखकर हैरान नजर आए। 

    यह भी पढ़ेंअग्निवीर भर्ती में धर्म का सर्टिफिकेट भी साथ लाना हो गया जरूरी, इस वजह से पड़ गई जरूरत