अग्निवीर भर्ती में धर्म का सर्टिफिकेट भी साथ लाना हो गया जरूरी, इस वजह से पड़ गई जरूरत
वाराणसी में अग्निवीर भर्ती रैली 7 नवंबर से 26 नवंबर तक रणबांकुरे स्टेडियम में होगी। इस बार अभ्यर्थियों को धर्म प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेज लाने होंगे। शारीरिक परीक्षण में ऊंचाई 169 सेमी होनी चाहिए। क्लर्क के अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 162 सेमी होनी चाहिए। सेना भर्ती कार्यालय ने दस्तावेजों में धर्म प्रमाणपत्र को शामिल किया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। इंतजार खत्म। सेना भर्ती कार्यालय ने अग्निवीर भर्ती के लिए सात नवंबर से 26 नवंबर (20 दिन) तक रंणबांकुरे स्टेडियम रैली कराने का निर्णय लिया है। लेकिन इस बार आपको एक निर्धारित दस्तावेजों संग धर्म का प्रमाणपत्र भी लेकर रैली में पहुंचना होगा।
दूसरे शहरों में आयोजित अग्निवीर रैली में बेेमेल नाम और धर्म की बढ़ती फेहरिस्त के कारण सैन्य प्रशासन ने जरूरी दस्तावेजों में धर्म प्रमाणपत्र को भी शामिल कर दिया है। इसके अलावा फीजिकल टेस्ट कराए जाएंगे, जिसमें ऊंचाई 169 सेंटीमीटर और सीने की चाैड़ाई 77 सेंटीमीटर होनी चाहिए। फिजिकल टेस्ट के दोनों आंकड़े पूर्व निर्धारित हैं, इसलिए अभ्यर्थी रैली में पहुंचने से पूर्व खुद से अपनी शारीरिक नाप करें।
यह भी पढ़ें : सांप काटने पर डाक्टर ने इलाज से पहले बीस हजार रुपये मांगे, देर होने पर हो गई मौत, जमकर हंगामा
निर्धारित आदर्श से कम माप होने पर भर्ती किसी हाल में नहीं होगी। वाराणसी से पूर्व अयोध्या और मुजफ्फरनगर में 40 फीसद ऐसे अभ्यर्थी पहुंचे जो फीजिकल मानकों को पूर्ण न करने के कारण छंट गए, जिससे उनके आने, जाने, खाने और रहने में आर्थिक क्षति भी हुई। वाराणसी में अग्निवीर भर्ती परीक्षा पास करने वाले 18 हजार 517 अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे।
फिजिकल टेस्ट के अलग-अलग मायने
-1600 मीटर की दौड़ : पैरों की स्फूर्ति और ताकत
-विम : हाथों की स्फूर्ति और ताकत।
-नौ फीट गड्ढ़ा कूदना : मन का डर भांपना।
-ढाई फीट से पांच फीट ऊंचा और आठ मीटर लंबा जिग-जैग पार करना : मानसिक और शारीरिक संतुलन को भांपना।
किस तारीख को किस पद की होगी रैली
-सात और आठ नवंबर : ट्रेड मैन और क्लर्क।
-नौ नवंबर : टेक्निकल
-10 नवंबर से 26 : जनरल ड्यूटी (इनकी संख्या सबसे ज्यादा होती है।)
यह भी पढ़ें : काशी में जलयान रखरखाव केंद्र का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, बोले - "चिप हो या शिप भारत में बनाने होंगे"
अभ्यर्थी क्या-क्या लेकर पहुंचे
वाटर प्रूफ बैग, कलर एडमिट कार्ड ए-4 साइज में, शैक्षिक प्रमाणपत्र, दसवीं की मार्कशीट, 12 वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, आठवीं पास के लिए टीसी व मार्कशीट, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, धर्म सर्टिफिकेट, पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाणपत्र (छह माह से ज्यादा पुराना न हो), ग्राम पंचायत या निकाय से जारी चरित्र प्रमाणपत्र, सरपंच द्वारा जारी अविवाहित प्रमाणपत्र और पैनकार्ड व आधार कार्ड।
इन पदों पर भर्ती के लिए होगी रैली
अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर जीडी, अग्निवीर ट्रेडमैन (दसवीं पास और आठवीं पास)।
भोजन की पेड व्यवस्था उपलब्ध होगी
अभ्यर्थी रैली में शामिल होने के लिए सुबह आठ बजे रणबांकुरे स्टेडियम में पहुंचेंगे तो रात आठ बजे निकल पाएंगे। इसलिए भोजन, पानी की व्यवस्था सेना के लोग ही करेंगे, लेकिन इसके लिए भुगतान करना पड़ेगा।
बोले अधिकारी
रैली की तैयारी शुरू कर दी गई है। तिथि भी सात नवंबर से 26 नवंबर तक के लिए निर्धारित है। रैली की तैयारी पारदर्शी तरीके से होगी, अभ्यर्थियों से अपील करता हूं कि दलालों के फिराक में न पड़ें। धर्म का दस्तावेज अब जरूरी कर दिया गया है। - शैलेश कुमार, निदेशक सेना भर्ती कार्यालय।
यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दशाश्वमेध घाट पर पिंडदान एवं श्राद्ध
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।