Rakesh Kumar Srivastava

पत्रकारिता की मुख्यधारा में करीब 23 साल का अनुभव है। शुरुआत अमर उजाला से हुई, उसके बाद हिंदुस्तान अखबार के लिए कार्य किए। वर्ष 2009 से दैनिक जागरण के लिए बरेली यूनिट के बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत में नौ वर्षों तक काम किया। वर्ष 2017 से वाराणसी यूनिट मुख्यालय के अलावा चंदौली और आजमगढ़ में ब्यूरो प्रमुख पद पर काम किया। इस दौरान सभी यूनिट में डेस्क पर काम करने के साथ वेब के लिए खबरें भी लिखता रहा हूं। वर्तमान में वाराणसी मुख्यालय में बतौर सीनियर रिपोर्टर कार्य कर रहा हूं।
- Location: Noida
- Area of expertise: Crime, Railway News
- Language Spoken: Hindi, English