Raman Tyagi

वरिष्ठ पत्रकार रमन त्यागी को पत्रकारिता का बीस साल का अनुभव है। प्रिंट मीडिया में पत्रकारिता के साथ ही संस्मरण, कहानियां आदि लिखने का भी शौक है। इसके अलावा एंकरिंग का भी शौक है। दैनिक जागरण समूह में कार्य करते हुए 14 साल हो गए हैं। इससे पहले अमर उजाला एवं दैनिक भास्कर में भी कार्य किया है। अपराध, कृषि, माध्यमिक शिक्षा, प्रशासन आदि बीटों पर कार्य किया है। वर्ष 2010 के महाकुंभ की कवरेज टीम में भी शामिल रहे हैं।
- Location: Noida
- Area of expertise: crime , agriculture, administration
- Language Spoken: hindi, english