Krishan Kumar
देश के सबसे प्रतिष्ठित अखबार दैनिक जागरण से करीब दस साल से जुड़ा हुआ हूं। फिलहाल वरिष्ठ संवाददाता के पद पर बहादुरगढ़ में करीब नौ साल से बतौर जिला प्रभारी के रूप में कार्यरत हूं। दैनिक जागरण में सोनीपत जिले में भी बतौर संवाददाता करीब चार साल काम किया है। इसके अलावा अमर उजाला, पंजाब केसरी, हरिभूमि आदि अखबारों में भी काम किया। करीब 20 साल का अनुभव। स्थानीय निकाय और औद्योगिकबीट के अलावा सरकारी विभागों के साथ-साथ विकास से जुड़ी खबरों में विशेषता है।
- Location: Noida
- Area of expertise: urban local bodies, industries, poltical, pollution, govt department etc
- Language Spoken: hindi and english