बाढ़ के बाद सब्जियों की कीमतों में गिरावट से उपभोक्ताओं को राहत, गोभी और बैंगन हुए सस्ते
बाढ़ के कारण बाधित हुई सब्जियों की आपूर्ति अब सुधरने लगी है जिससे कीमतें कम हो रही हैं। भिंडी टमाटर गोभी और बैंगन सहित कई सब्जियों के दाम घटे हैं। दुकानदारों का कहना है कि मानसून के जाने और मौसम साफ होने से सब्जियों की फसलों में फिर से बढ़वार हुई है जिससे आपूर्ति बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश राजस्थान हिमाचल प्रदेश से सब्जियां आ रही हैं।

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। पिछले दिनों बाढ़ की वजह से प्रभावित हुई सब्जियों की आवक अब फिर बढ़ने लगी है। ऐसे में दाम भी नीचे आ रहे हैं। इससे लोगों को राहत मिलेगी। कई दिनों तक मंडी में सब्जियों की कमी रहने के बाद अब दुकानों पर सब्जियों के फिर से ढेर दिखने लगे हैं।
सप्लाई बढ़ने का असर है कि दाम कम हो रहे हैं। जो भिंडी 70 रुपये पर पहुंच गई थी, वह अब 30 पर आ गई है। टमाटर के दाम भी 40 से घटकर 30 पर आ गए हैं। गोभी, बैंगन, मिर्च और दूसरी कई सब्जियों की कीमतों में भी सितंबर के पिछले दो सप्ताह के मुकाबले दाम कम हो गए हैं। दुकानदारों का कहना है कि जल्द ही कई और मौसमी सब्जियाें की आवक होगी।
कीमतें भी आम आदमी की पहुंच में होंगी। बाढ़ की वजह से इस बार सितंबर के पहले सप्ताह से सब्जियों की आवक प्रभावित हुई थी। शुरूआत में 30 प्रतिशत तक आवक कम हुई और इसके बाद यह 50 से 60 प्रतिशत तक कम हो गई थी। जाहिर है कि इसका असर कीमतों पर भी पड़ा।
सभी चीजों के भाव दो से ढाई गुना तक बढ़ गए थे, लेकिन अब मानसून विदा हो रहा है और कई दिनों से मौसम साफ है। तेज धूप के कारण सब्जियों की फसलों की फिर बढ़वार हो गई है। इसी कारण सप्लाई बढ़ गई है। बेल वाली सब्जी लोकी, तोरई, सीताफल, टिंडा की सप्लाई भी बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल से सब्जियां पहुंचने लगी हैं।
अब ये हैं प्रति किलो दाम
आलू 20-30
प्याज 30
लोकी 20-30
तोरई -20-30
टमाटर 30-40
सीताफल 20
हरी मिर्च 40
शिमला मिर्च 40
अरवी 30
करेला 20-30
बैंगन 30
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।