DUSU चुनाव में जीत हासिल कर अपने गांव पहुंचे आर्यन मान, CM Rekha Gupta को लेकर कही बड़ी बात
डूसू अध्यक्ष चुनाव जीतने के बाद आर्यन मान अपने गांव पहुंचे। उन्होंने अपनी जीत छात्रों को समर्पित की और बेहतर सुविधाएं देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हर कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर नियुक्त होंगे। आर्यन ने युवाओं को नशा मुक्त रखने की बात कही और छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की।

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष का चुनाव जीतकर एबीवीपी के आर्यन मान शनिवार को अपने सिदीपुर लोवा स्थित घर पहुंचे। इससे पहले झाड़ौदा स्थित कुलदेवता बाबा हरिदास मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया।
उन्होंने यह जीत अपने गांव-देहात और सभी छात्रों को समर्पित की। जाेशीले अंदाज में आर्यन ने कहा कि पांच साल तक उन्होंने छात्र हित में संघर्ष किया। भूख हड़ताल भी की। अब छात्राें-खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और साधन उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा।
आज के समय में छात्रों पर पढ़ाई का बहुत ज्यादा प्रेशर है। जिसके कारण छात्र अवसाद में चले जाते हैं। ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े हर एक कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर नियुक्त करवाने का प्रयास होगा।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के लिए कही ये बात
उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भी उन्हें प्रेरणा मिली है, जिन्होंने छात्र राजनीति के बाद सक्रिय राजनीति में कदम रखा। आर्यन ने कहा कि छात्रों के लिए मेट्रो पास की सुविधा, बेहतर वाई-फाई और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काम होगा।
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कॉलेज परिसरों को नो स्मोकिंग व नो ड्रिंकिंग जोन बनवाने की पहल करेंगे। जहां-जहां छात्र संघ चुनाव नहीं होते, वहां के लिए भी आवाज उठाएंगे और चुनाव करवाने की मांग करेंगे।
यह भी पढ़ें- कौन है DUSU के नए अध्यक्ष आर्यन मान? फैमिली की नेटवर्थ ने उड़ाए हर किसी के होश, जानिए सबकुछ
'इनके बिना संभव नहीं थी जीत'
हरियाणा के युवाओं, खाप पंचायतों और समाज के सभी वर्गों से मिला समर्थन उनकी ताकत बना। आर्यन मान ने कहा कि माता-पिता और भाई-बहनों, साथियों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। अब खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, चिकित्सा और साधन उपलब्ध कराने पर भी काम होगा।
यह सिर्फ एक शुरुआत है। आगे का सफर और भी जिम्मेदारियों भरा होगा। उन्होंने कहा कि इस जीत में हरियाणा के भाईचारे का बड़ा सहयोग रहा। उन्होंने छात्र राजनीति से आगे बढ़कर सक्रिय राजनीति में भी आने की इच्छा जताई।
इधर, आर्यन जब गांव पहुंचे तो ग्रामीण स्वागत में उमड़े। बाद में आर्यन शहर में अपने परिवार के व्यावसायिक कार्यालय पर भी पहुंचे। यहां पर भी समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अशोक मान, दलबीर मान व सिकंदर मान ने सर्वसमाज, सर्वखाप व अन्य संगठनों से जुड़े लोगों का आभार जताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।