क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे… दीवार के कोने पर अचानक दिख गई ऐसी चीज, चीखों से गूंज उठा पूरा स्कूल
बहादुरगढ़ के एक स्कूल में एक जीव के घुसने से दहशत फैल गई। उसके दिखने के बाद सभी बच्चे भागने लगे। ड्रेन ओवरफ्लो होने के चलते बहादुरगढ़ में काफी समय में जलजमाव की समस्या है जिसके चलते अनेक प्रकार के जीव-जंतु जैसे सांप आदि कहीं भी पहुंच जा रहे हैं। कई सरकारी स्कूलों में अभी भी पानी जमा है जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। हरियाणा के तमाम जिलों में इस साल बाढ़ आई थी। बहादुरगढ़ भी ऐसे ही क्षेत्रों में शामिल है। यहां भी स्कूलाें के आसपास जलभराव व झाड़ियों के कारण कई जीव-जंतु भी घुस रहे हैं।
इससे बच्चों के लिए खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसा ही कुछ हुआ बहादुरगढ़ के नूना माजरा में, जब यहां के राजकीय कन्या स्कूल में एक कोबरा सांप घुस आया।
स्कूल में कोबरा जैसे विशाल सांप को देखकर पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बाद में सपेरे को बुलाकर इसको पकड़वाया गया। तब जाकर राहत मिली।
स्कूल के अंदर घुसा कोबरा। फोटो- जागरण
लगातार बढ़ रही हैं ऐसी घटनाएं
हालांकि यहां की प्राचार्या ने बताया कि यह कई दिन पहले की घटना है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। इधर, इस माैसम में स्कूलों में सांप घुसने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
बहादुरगढ़ के स्नेक मैन बलविंद्र राठी हाल ही में तीन प्राइवेट स्कूलों से चार सांप पकड़ चुके हैं। ओमेक्स एरिया के आसपास स्थित स्कूलाें में सांप घुस आए थे।
यह भी पढ़ें- 'किस सांप ने काटा था...', डॉक्टर के पूछते ही बुजुर्ग ने पटक दिया जिंदा सर्प; रातभर अस्पताल में डर का माहौल
एक स्कूल में मिला था सांप का जोड़ा
एक स्कूल में तो सांप का जोड़ा मिला। सभी को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा गया। इधर, कई शिक्षकों का कहना है कि ग्रामीण एरिया या फिर शहर के छोर पर स्थित स्कूलों में तो इस मौसम में सांप आने की घटनाएं अक्सर किसी न किसी स्कूल में हो रही हैं।
स्कूलों के पास पानी जमा है। साथ में सफाई न होने से झाड़ियां भी हैं। इनमें छिपते हुए सांप स्कूल तक पहुंच जाते हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलाें में तो अब तक पानी जमा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।