Kashid Hussain

काशिद हुसैन जुलाई 2025 में जागरण न्यू मीडिया से जुड़े। यहां वे बतौर चीफ सब-एडिटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। काशिद जागरण बिजनेस में शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और इकोनॉमी से संबंधित खबरों पर फोकस करते हैं। उन्हें रिसर्च आधारित स्टोरी, खबरों के लिए नए एंगल तलाश करना और रीडर्स की रुचि के अनुसार कॉपी लिखने का खासा अनुभव है। काशिद की शेयर बाजार में दिलचस्पी है और इससे जुड़ी रियल टाइम खबरें कम समय में लिखने में विशेषज्ञता है। मीडिया में काम करने का 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है, जिसमें वे टाइम्स नाउ नवभारत, गुडरिटर्न्स और शेयर मंथन वेबसाइटों के अलावा निवेश मंथन पत्रिका में भी काम कर चुके हैं। काशिद ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन के बाद आईआईएमसी, नई दिल्ली से रेडियो एंव टेलीविजन में पोस्ट ग्रेजुएशन की। इसके बाद इग्नू से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर (एमए) किया। अपनी ग्रेजुएशन के दौरान काशिद ने सहारा समय और सिटी न्यूज में इंटर्नशिप के साथ-साथ कई अखबारों और वेबसाइटों के लिए भी लिखा। काशिद को फिल्में, डॉक्यूमेंट्री देखना और क्रिकेट में रुचि है।
- Location: Noida