Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की धमाकेदार लिस्टिंग, पैसा लगाने वालों की भर गई जेब; हर शेयर पर कराई इतनी कमाई

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 09:58 AM (IST)

    एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों की लिस्टिंग (LG Electronics IPO Listing Price) 14 अक्टूबर को शेयर बाजार में हुई, जो काफी शानदार रही। बीएसई पर शेयर 50.44% प्रीमियम के साथ 1715 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि एनएसई पर 50.01% प्रीमियम के साथ 1710.10 रुपये पर खुला। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की धमाकेदार लिस्टिंग से निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला।

    Hero Image
    lg-ipo-1760065604603.jpg

    नई दिल्ली। मंगलवार 14 अक्टूबर को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की शेयर बाजार में लिस्टिंग (LG Electronics IPO Listing Price) हो गयी है। इसकी लिस्टिंग काफी धमाकेदार रही, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। जिन लोगों को इसके शेयर मिले, उन्हें जोरदार रिटर्न मिला। शेयर की लिस्टिंग BSE और NSE पर हुई है।
    BSE पर कंपनी का शेयर 1140 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 575 रुपये या 50.44 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1715 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं दूसरी ओर इसने NSE पर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 570.10 रुपये या 50.01 फीसदी प्रीमियम के साथ रुपये 1710.10 पर शुरुआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    तगड़ी लिस्टिंग की ही थी उम्मीद

    ग्रे-मार्केट में एलजी का शेयर तगड़े प्रीमियम पर चल रहा था। इसलिए उम्मीद थी कि इसकी लिस्टिंग भी शानदार रहेगी। Investorgain के अनुसार कल सोमवार शाम तक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों का जीएमपी 426 रुपये पर पहुंच गया था। तब अनुमान था कि लिस्टिंग पर हर शेयर पर 426 रुपये का फायदा हो सकता है।
    मगर इसकी लिस्टिंग उससे भी अधिक प्रीमियम पर हुई।

    लिस्टिंग के बाद गिरा शेयर

    लिस्टिंग के बाद एलजी के शेयर में प्रॉफिट बुकिंग दिख रही है। सवा 10 बजे BSE पर इसका शेयर लिस्टिंग प्राइस से 2.88 फीसदी या 49.35 रुपये गिरकर 1665.65 रुपये पर आ गया है।

    डिमांड के साथ बढ़ा GMP

    एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ का जीएमपी (GMP) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के समय 140-150 रुपये के करीब था। मगर निवेशकों की तरफ से मांग बढ़ने इसके प्रीमियम में तेजी से बढ़ोतरी हुई और 7 अक्टूबर तक, जीएमपी बढ़कर 310-315 रुपये हो गया।
    इसके बाद कल जीएमपी रुपये का आंकड़ा पार कर गया।

    आईपीओ को कितना मिला सब्सक्रिप्शन

    एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को कुल मिलाकर 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 166.51 गुना अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के रिजर्व हिस्से को 22.44 गुना अभिदान मिला। जबकि रिटेल हिस्से के लिए 3.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

    आईपीओ फंड का किसलिए होगा यूज

    एलजी IPO फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से बिजनेस को बढ़ाने, टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड, रिसर्च और डेवलपमेंट और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए करेगी।

     

    ये भी पढ़ें - सुस्त लिस्टिंग के बाद टाटा कैपिटल की तरफ से आई बड़ी अपडेट, आपने खरीदे हैं शेयर तो जरूर जान लें

     

     


    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)