त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और अगर आप इस फेस्टिव सीजन सबसे अलग दिखना चाहती हैं और अपने लिए एक न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिप तलाश रही हैं, जो आपके फेस्टिव लुक में चार-चांद लगा दे, तो यहां आपको कुछ मदद मिल सकती है। दरअसल, यहां हम आपको न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक के 5 सबसे बेहतरीन विकल्पों के बारे में बताने वाले हैं, जो फेस्टिव लुक के लिए बेहतरीन हो सकते हैं। ये लिपस्टिक शेड्स हर स्कीन टोन पर अच्छे लगते हैं और होठों नेचुरल शाइन और खूबसूरत लुक भी देते हैं। तो आइए बिना किसी इन लिपस्टिक के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप भी ब्यूटी बास्केट से अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकें।
फेस्टिव लुक के लिए सही न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक कैसे चुनें?
आपके मेकअप को लिपस्टिक कंप्लीट करती है, लेकिन अगर एक सही लिपस्टिक का चुनाव नहीं किया जाए, तो आपको पूरा लुक खराब हो सकता है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि फेस्टिव लुक के लिए सही न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक का चयन कैसे करें? तो देखिए इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी स्कीन टोन को समझना होगा। मान लीजिए आपकी फेयर स्किन है, तो आप पर पीच, पिंक या रोज न्यूड शेड की ग्लॉसी लिपस्टिक अच्छी लगेगी। वहीं अगर आपकी डस्की स्किन है, तो आपके ऊपर डीप माउव या फिर ब्रिक न्यूड शेड वाली ग्लॉसी लिपस्टिक अच्छी लगेगी। इसके अलावा फेस्टिव लुक के लिए सही लिपस्टिक चुनते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि जो लिपस्टिक आपने लिया है वो टिकाऊ यानी लंबे समय तक होठों पर टिका रहने वाला हो और दूसरा चिपचिपा या फिर नॉन-ड्रायिंग ना हो। सबसे जरूरी आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि आपने अपने फेस्टिव लुक के लिए कौन-सी ड्रेस का चुनाव किया है, क्योंकि अगर आप अपनी ड्रेस के अनुसार लिपस्टिक चुनती है तो यह आपके पूरे लुक में चार-चांद लगा सकता है।