अगर आप भी ऑफिस के लिए परफेक्ट मैट लिपस्टिक शेड लेना चाहती है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि यहां आपके प्रोफेशनल लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने वाले Lipstick शेड्स के बारे में बताया जा रहा है। ऑफिस के लिए सही शेड का चुनाव नहीं किया तो इससे आपका चेहरा डल भी नजर आ सकता है। महिलाओं की इन लिपस्टिक को सभी प्रकार की त्वचा पर लगाया जा सकता है। इन ऑफिस लिपस्टिक का हल्का फॉर्मूला होंठों पर भारीपन महसूस नहीं होने देता है। ब्यूटी बास्केट के ज्यादा विकल्प देखने के लिए यहां क्लिक करें। इसके अलावा, यह आपके होंठों पर 12 घंटे तक टिकी रहती है, जिससे बार-बार टचअप करने की परेशानी खत्म हो जाती है।
ऑफिस के लिए लिपस्टिक शेड चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?
अगर आप भी अपने ऑफिस लुक को प्रोफेशनल बनाना चाहती है, तो मैट लिपस्टिक शेड्स चुनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
स्किन टोन - ऑफिस लुक के लिए लिपस्टिक चुनते समय अपनी स्किन टोन का ध्यान रखें। गोरी त्वचा के लिए पीच न्यूड, हल्के गुलाबी और लाइट कोरल Shades अच्छे हो सकते हैं। जबकि मीडियम स्किन के लिए ब्राउन, प्लम और पर्पल शेड्स अच्छे हो सकते हैं। सांवली स्किन के लिए पिंक, डीपी रेड और बेरी शेड अच्छा विकल्प हो सकता है।
अंडरटोन - ऑफिस के लिए मैट लिपस्टिक शेड्स चुनते समय अंडरटोन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ठंडे अंडरटोन के लिए गुलाबी और बेरी रंग अच्छे माने जाते हैं। जबकि गर्म अंडरटोन के लिए कोरल, गर्म न्यूड और टेराकोटा अच्छे होते हैं।
अवसर - मैट लिपस्टिक चुनते समय अवसर का ध्यान रखें कि आप किस अवसर पर लगाने के लिए लिपस्टिक का चुनाव कर रहे हैं। अगर ऑफिस के लिए लिपस्टिक शेड्स ले रहे हैं, तो हल्के न्यूड शेड्स पर विचार करें। जबकि शादी-पार्टी या किसी खास अवसर पर जाने के लिए डार्क रंग में आने वाले लिपस्टिक शेड्स अच्छे हो सकते हैं।