मानसून में होठों के फटने, सूखने पर दरारें पड़ने की समस्या काफी ज्यादा होती है। इन लिपस्टिक ब्रांड में आपको ऐसे तत्व मिलेंगे, जो होठों को नमी देने के साथ-साथ चमकदार और सॉफ्ट बनाए रखेंगे। बारिश के मौसम में पानी की वजह से लिपस्टिक का रंग हल्का हो जाता है और उसकी चमक फीकी हो जाती है, लेकिन ये ब्रांडेड लिपस्टिक पानी के असर से भी खराब नहीं होगी, किसी अन्य सतह पर छाप नहीं छोड़ती है। साथ ही कहीं भी ट्रांसफर नहीं होती है। ब्यूटी बास्केट में शामिल इन मैट लिपस्टिक से होंठों को HD फिनिश मिलता है। इन वाटरप्रूफ लिपस्टिक में विभिन्न शेड्स उपलब्ध है, जिन्हें आप अपनी त्वचा के अनुसार चुन सकते हैं।
किस प्रकार की लिपस्टिक मानसून के लिए हो सकती है अच्छी?
मैट लिपस्टिक - बारिश के मौसम में मैट लिपस्टिक लंबे समय तक होंठों पर टिकी रहती है और फैलती भी नहीं है। इसलिए आप इसे मानसून के मौसम में उपयोग करने के लिए चुन सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो शुगर कॉस्मेटिक्स की मूस म्यूज लिप क्रीम या नाइका पेंटस्टिक्स वाटरप्रूफ मैट लिपस्टिक जैसे विकल्पों को चुन सकती हैं।
वाटरप्रूफ लिपस्टिक - बारिश में वाटरप्रूफ लिपस्टिक पानी और नमी से बेअसर होती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपकी लिपस्टिक पूरे दिन लगी रह सकती है। मेबेलिन सुपर स्टे मैट इंक और सुपर स्टे विनलाइन इंक जैसे वाटरप्रूफ लिपस्टिक विकल्पों का चयन किया जा सकता है।