₹1500 के अंदर बेस्ट Sandwich Maker: मिनटों में बनाएं स्वादिष्ट नाश्ता

नाश्ते से लेकर स्नैक्स के लिए स्वादिष्ट और कम तेल में बने फूड आइटम यहां शामिल सैंडविच मेकर की मदद से मिनटों में तैयार हो सकते हैं। Milton, लाइफलॉन्ग, Prestige जैसे मॉडल्स के 5 बढ़िया विकल्प देखें।
₹1500 के अंदर आने वाले घर के लिए Sandwich Maker
₹1500 के अंदर आने वाले घर के लिए Sandwich Maker

इस भागदौड़ वाली जिंदगी में चाहे बच्चे हो या कामकाजी लोग हो सभी को सुबह का नाश्ता कम समय में तैयार करना होता है क्योंकि सुबह-सुबह सभी को अपने कार्यों पर पहुंचना होता है। ऐसे में फटाफट नाश्ता तैयार करने के लिए सैंडविच मेकर एक उपयोगी हो सकता है। इन्हें इस्तेमाल करना आसान होता है तो जो बैचलर्स अपने घर से दूर रहते हैं और स्वादिष्ट नाश्ता रोजाना खाना चाहते उनके लिए भी यह उपयुक्त हो सकता है। वैसे Sandwich Maker पर सुबह के नाश्ते के साथ शाम के लिए स्नैक्स भी तैयार कर सकते हैं। यानी इस पर आलू, पवीन और अन्य सब्जियों की सैंडविच के अलावा भी वॉफल, आलू टिक्की, पनीर टिक्का, ब्रेड के साथ ऑमलेट या हाफ फ्राई और ग्रिल्ड फिश आदि चीजें भी बना सकते हैं। तो यहां आपके घर के 1500 रुपये के अंदर आने वाले सैंडविचर मेकर के टॉप 5 विकल्प दिए गए हैं। 

₹1500 में कौन से ब्रांड के सैंडविच मेकर मिल सकते हैं?

क्या आप अपने नाश्ता बनाने के काम को आसान बनाने के लिए किफायती दाम में आने वाले सैंडविच मेकर ढूंढ रहे हैं लेकिन ब्रांड के साथ समझोता नहीं करना है। तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि टॉप ब्रांड्स के विकल्प आपको 1500 रुपये की कीमत के अंदर मिल सकते हैं। इस प्राइस रेंज में आपको प्रेस्टीज, लाइफलॉन्ग, आईबेल, मिल्टन, विप्रो जैसे टॉप ब्रांड्स के मिल जाएंगे। अच्छे ब्रांड का उपकरण लेते से यह फायदा होगा कि इनके साथ आपको 1-2 साल तक की वारंटी भी मिल सकती है। तो वारंटी के समय में सैंडविच मेकर कोई खराबी आ जाती है तो आप ब्रांड के संपर्क कर सकते हैं। इन ब्रांड्स के विकल्प आपको उच्च गुणवत्ता वाले हीटिंग एलिमेंट के साथ मिलते हैं जो कि कम तेल का उपयोग करके कम समय में नाश्ता तैयार करने में मददगार हो सकता है। ये आपको 700 वाट, 750 वाट, 800 वाट और 1000 वाट क्षमता में मिल सकते हैं। इनके मॉडल्स नॉन स्टिक प्लेट्स के साथ आते हैं जिन पर खाना चिपकने की समस्या नहीं आती है।

Top Five Products

  • Prestige Grill Sandwich Toaster

    प्रेस्टीज ब्रांड का यह सैंडविच मेकर 800 वाट क्षमता वाले हीटिंग एलिमेंट के साथ मिल रहा है जो कि कम समय में सैंडविच या अन्य खाने की चीजों को बना सकते हैं। तवे से चीला-पराठा जैसा खाना चिपके ना उसके लिए हम ज्यादा तेल लगाते हैं लेकिन इस उपकरण के साथ यह दिक्कत नहीं क्योंकि इसकी प्लेट्स पर नॉन स्टिक कोटिंग की गई है। यह कम तेल के प्रयोग से नाश्ता और स्नैक्स तैयार कर सकता है जिस जह से इसमें डाइट का खाना भी तैयार कर सकते हैं। बढ़िया फीचर्स वाला यह Sandwich Maker Under 1500 आ जाएगा। इसकी बैकलिट हीट रेसिस्टेंट बॉडी है जिसका मतलब है कि इसका बाहरी हिस्सा पावर ऑन के दौरान गर्म नहीं होगा। पावर ऑन/ऑफ दिखाने के लिए इसमें हरे और लाल रंग की लाइट लगी मिलती है। इसकी प्लेट्स डाई कास्ट मटेरियल से बनी हैं जो कि टिकाऊ रहती हैं। इसको टोस्टर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं और ज्यादा तेल का उपयोग करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

    01
  • Lifelong Sandwich Griller

    750 वाट क्षमता वाला यह सैंडविच मेकर छोटे से लेकर मध्यम साइज वाले परिवार का नाश्ता बनाने के लिए उपयुक्त हो सकता है। इसके साथ आपको लाइफलॉन्ग ब्रांड द्वारा 1 साल की वारंटी भी मिल रही है। इसे प्रेस लॉक सिस्टम के साथ डिजाइन किया गया है जिसकी वजह से सैंडविच या अन्य चीजें बनाते वक्त इसे लॉक किया जा सकता है। इसकी 20 x 7 सेंटीमीटर की बड़ी प्लेट मिलती है जिस पर एक बार में 4 ब्रेड रखी जा सकती है। इसमें पावर इंडिकेटर के साथ ऑटो कट खासियत मिल रही है। इसमें खाना जले ना उसके लिए ज्यादा तापमान पर पहुंचने से पहले ही यह अपने आप बंद हो जाता है, जो कि एक जरूरी सेफ्टी फीचर में से एक है। इसमें जो ग्रिल प्लेट्स दी गई हैं वो पूरे उपकरण में हीट को सामान्य रूप से फैला देती हैं जिससे ब्रेड या कुछ भी किसी साइड से कच्चा ना रह जाए।

    02
  • iBELL Sandwich Maker

    आईबेल का यह सैंडविच मेकर इस प्राइस रेंज में आपको 1000 वाट क्षमता में मिल रहा है। शक्तिशाली हीटिंग एलिमेंट होने की वजह से यह खाना नाश्ता मिनटों में तैयार हो सकता है और सामान्य रूप से गर्माहट फैल भी जाती है। यह एक बहुउद्देशीय उपकरण है जिसे आप पैनिनीज, ग्रिल और टोस्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें नॉन स्टिक प्लेट्स लगी मिलती हैं जिन पर खाना चिपकेगा भी नहीं। साथ ही इन्हें साफ करना भी आसान रहता है। इसकी बॉडी हीट प्रतिरोधी होने के साथ शॉकप्रूफ भी है यानी इससे करंट लगने का डर नहीं रहता है। इसमें स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बने हैंडल दिए हैं जो कि गर्म नहीं होते हैं तो जलने का डर भी नहीं रहता है। यह फ्लोटिंग हिंज सिस्टम के साथ मिलता है यानी बंद करने के दौरान किसी भी साइज का मीट या ब्रेड इसमें आसानी से फिट हो जाएगा। यह 220 वोल्टेज लेकर काम करता है जिसमें मीट और ब्रेड की रेस्टोरेंट स्टाइल की डिश तैयार कर सकते हैं।

    03
  • MILTON Express Grill Sandwich Maker

    भरोसेमंद ब्रांड मिल्टन का यह सैंडविच मेकर 800 वाट क्षमता का है जो कि आपको 1 साल की वारंटी के साथ मिल रहा है। सभी सैंडविच मेकर में पावर ऑन और ऑफ के लिए इंडिकेटर होता है लेकिन इसमें उपयोग के लिए तैयार दिखाने के लिए लाल और उपकरण प्रीहीट (पहले से हीट हो रहा है) उसके लिए हरे रंग की लाइट जल रही होती है। मिल्टन के इसमें आलू से लेकर पनीर की सैंडविच मिनटों में तैयार हो सकती है। इसकी प्लेट्स डाई कास्ट एल्युमिनियम मटेरियल से बनी हैं जिस पर खाना तेजी से पक सकता है। यह साइज छोटा होने के साथ वजन में भी हल्का है जिस वजह से यह छोटे साइज वाले किटन में आसानी से फिट हो सकते हैं। किचन की स्लैप पर यह फिसले नहीं उसके लिए इसमें एंटी स्किड फीट लगे मिलते हैं। इसके अलावा उपकरण ऑन होने के दौरान हैंडल गर्म नहीं होते हैं तो जलने की दिक्कत नहीं होती है।

    04
  • Wipro Vesta Sandwich Maker cum Toaster

    इस विप्रो सैंडविच मेकर में डुअल LED लाइट इंडिकेटर मिलते हैं जिसमें से एक ऑन दर्शाता वहीं, दूसरी लाइट उपकरण इस्तेमाल करने के लिए तैयार है या फिर खाना बनने की प्रक्रिया पूरी हो गई है यह दिखाती है। इसमें दो नॉन स्टिक प्लेट्स भी लगी मिलती हैं जिन पर खाना चिपकता नहीं है, साफ करने में आसान रहता है और बनाने के दौरान तेल भी कम इस्तेमाल होता है। यह किसी भी तरह के सतह पर से फिसले ना उसके लिए एंटी स्किड फीट के साथ तैयार किया गया है। इसकी खासियत है कि इसमें खाने के हिसाब से स्वचालित रूप से तापमान नियंत्रित हो जाता है जिससे कम समय में एकदम कुरकुरी सैंडविच तैयार हो सकती है। इसकी बॉडी प्लास्टिक मटेरियल की है जिसकी वजह से बॉडी गर्म नहीं होती है। इसमें लॉक सिस्टम भी मिलता है यानी अगर उपकरण गिर भी जाता है तो अंदर रखी ब्रेड या अन्य खाने की चीज नीचे गिरती नहीं है।

    05

सैंडविच मेकर में क्या फीचर्स देखने चाहिए?

अक्सर कई घरों के लिए सैंडविच मेकर नया उपकरण हो सकता है। ऐसे में क्या आपको समझ नहीं आ रहा है कि किन सुविधाओं के आधार पर सही सैंडविच मेकर का चुनाव करें? तो वाट क्षमता से लेकर पावर इंडिकेटर जैसे कुछ फीचर्स हैं जिनके आधार पर सही विकल्प देखा जा सकता है। 

  • वाट क्षमता: सैंडविच मेकर बिजली की खपत करके काम करते हैं। ये आपको 500 वाट से लेकर 1000 वाट क्षमता में मिल सकते हैं। ज्यादा वाट क्षमता वाले सैंडविच मेकर हो सकते हैं ज्यादा बिजली खर्च करें और महंगे भी हो सकते हैं। वैसे घर के लिए 700 वाट और 750 वाट का उपयुक्त हो सकता है जो कि दक्षता और ऊर्जा कुशलता के मामले में बेहतर संतुलन बनाए रख सकता है।  
  • कॉम्पैक्ट डिजाइन: इन्हें घरों में इस्तेमाल करना है तो कॉम्पैक्ट यानी छोटी डिजाइन वाले सैंडविच मेकर लेने चाहिए जो कि छोटे से लेकर बड़े किचन में भी कम जगह घेरें और कहीं भी रखे जा सकें। 
  • नॉन स्टिक प्लेट्स: इनमें जो ग्रिल प्लेट्स मिलती हैं वो नॉन स्टिक होनी चाहिए वरना इस पर ब्रेड या अन्य खाने की सामग्री चिपक जाएगी। नॉन स्टिक प्लेट्स होने की वजह से ये आसानी से साफ भी किए जा सकते हैं। 
  • ऑटो शट ऑफ: यह एक सेफ्टी फीचर है जिन सैंडविच मेकर में यह खूबी होती है वो जरूरत से ज्यादा गर्म नहीं होंगे। दरअसल, इस फीचर की वजह से उपकरण ज्यादा गर्म होने से पहले खुद ही बंद हो जाएगा। 
  • पावर इंडिकेटर: सैंडविच मेकर ऑन या ऑफ है यह दिखाने के लिए इनमें लाइट इंडिकेटर होने चाहिए। हरा रंग दर्शाता है कि उपकरण ऑन है और लाल बंद दिखाता है। 

इन्हें भी पढ़ें:-

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या 1500 रुपये तक की कीमत में एक बढ़िया सैंडविच मेकर मिल सकता है?
    +
    जी हां, 1500 रुपये के अंदर आने वाले सैंडविच मेकअप के विकल्प आपको मिल्टन, प्रेस्टीज, आईबेल, विप्रो और लाइफलॉन्ग जैसे टॉप ब्रांड्स के मिल जाएंगे। साथ ही इस कीमत में आपको 500 से लेकर 1000 वाट क्षमता में भी ये मिलेंगे।
  • सैंडविच मेकर किस काम आता है?
    +
    सैंडविच मेकर एक बिजली से चलते वाला उपकरण है जिसकी मदद से आप आलू, पनीर या फिर सब्जियां भरकर भी स्वादिष्ट सैंडविच तैयार कर सकते हैं। इनमें सिर्फ सैंडविच ही नहीं बल्कि आप आलू टिक्की, वॉफल, पनीर टिक्का और ग्रिल्ड फिश आदि चीजें भी बना सकते हैं। यह घरों में पैनिनीज, टोस्टर और ग्रिलर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • घर के लिए सैंडविच मेकर लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    घर के लिए सैंडविच मेकर लेते वक्त, वाट क्षमता, प्लेट का मटीरियल, हीटिंग एलिमेंट, सुरक्षा सुविधाएं और वारंटी जैसी बातों का ध्यान देना चाहिए।