वर्कआउट का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाने वाले ट्रेडमिल के विकल्प अमेजन पर ₹20,000 के बजट में मिल जाएंगे। जी हां, इन्हें अपने जिम या घर पर ही फिटनेस गोल्स को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें आपको DC मोटराइज्ड या BLDC, इन दो प्रकार की शक्तिशाली मोटर मिल सकती हैं। व्यायाम/वजन कम करने के लिए इसमें 12 या उससे ज्यादा प्री सेट वर्कआउट मोड्स मिलते हैं। इन उपकरण पर वॉकिंग, जॉगिंग या रनिंग की जा सकती है, जिसकी स्पीड 12 Km/hr - 14 Km/hr तक की हो सकती है। इनकी रनिंग बेल्ट का सरफेस एंटी स्लिप है, जिस पर पैरो का ग्रिप अच्छा बना रहता है। वहीं, किसी वजह से फिसलने या गिरने का डर लगे तो उसके लिए सेफ्टी की दी गई है, जिससे मशीन रुक जाएगी। कुछ ट्रेडमिल में आपके मनोरंजन का ध्यान रखने के लिए फोन/iPad होल्डर लगे मिलते हैं और पानी बोतल रखने के लिए बोतल होल्डर भी। व्यायाम करने के लिए उपकरण के बारे में जानना है, तो फिट किट कैटेगरी पेज पर जान सकते हैं।
(यह लेख लिखते वक्त सभी प्रोडक्ट्स की कीमत ₹20,000 के अंदर थी, लेकिन भविष्य में इनकी बढ़ती या काम होती है, तो उससे हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। वास्तविक समय में प्राइम रेंज जानने के लिए अमेजन की वेबसाइट या ऐप पर देखा जा सकता है।)