घर बैठे वर्कआउट करना होगा आसान इन एयर बाइक एक्सरसाइज साइकिल के साथ

कार्डियो से लेकर मांसपेशियों मजबूत करने के लिए एयर बाइक एक्सरसाइज साइकिल को घर ला सकते हैं। इनमें मिल रही कुशन वाली सीट, बैकरेस्ट और पैर ना फिसलने वाले पैडल रखते हैं आपके आराम का ध्यान।
एयर बाइक एक्सरसाइज साइकिल

घर में कार्डियो संबंधित वर्कआउट करने के लिए एयर बाइक एक्सरसाइज साइकिल साबित हो सकती हैं मददगार। इनमें डुअल एक्शन खूबी मिलती है, जिसका मतलब है, कि पैडल चलाने पर इसके हैंडल भी चलते हैं, जिससे पैर के साथ-साथ हाथों का व्यायाम भी हो जाता है। बात करें, कि ये कैसे काम करती है, तो ये रेसिस्टेंस सिस्टम वाली साइकिल होती हैं जिनमें पंखा लगा होने से रेसिस्टेंस उत्पन्न होता है और तेज पेडलिंग करने को मिलती है। इनके पैडल में स्ट्रैप लगी होती है, जिसे अपने पैर के साइज के हिसाब से सेट किया जा सकता है। वहीं, पैडल और हैंडल दोनों ही एंटी-स्लिप हैं, यानी पैडल चलाते वक्त पैर फिसलने और हाथ में पसीना आने के कारण हैंडल से हाथ छूटने की दिक्कत नहीं होती है। आराम के साथ व्यायाम किया जा सकें उसके लिए एक तो कुशन वाली सीट मिलती है और दूसरा पीठ को सहारा देने के लिए बैकरेस्ट भी लगा मिलता है। इस उपकरण के उपयोग से आपके मांसपेशियों मजबूत हो सकते हैं। ऐसे में इन्हें अपना फिटनेस साथी बनाने के लिए यहां कुछ विकल्प दिए गए हैं, चलिए इनकी खूबियों के बारे में जानते हैं। 

और फिटनेस संबंधित लेख पढ़ने के लिए फिट किट कैटेगरी पेज पर जा सकते हैं।

  • PowerMax Fitness BU-201 Dual Action Air Bike

    यह बाइक डुअल एक्शन सुविधा देती है, यानी एक समय पर पैरो से पेडलिंग के साथ शरीर के ऊपरी हिस्से हाथ का व्यायाम भी कर सकते हैं। आराम के साथ वर्कआउट करने के लिए इसमें पीठ से सहारा और ऊंची-नीची होने वाली कुशन सीट दी गई है। इसमें हिलने वाले हैंडलबार लगे मिलते हैं, जिससे पैर के साथ हाथ भी चलता रहता है। इनमें ज्यादा सा फोम लगा होता है, जिससे हैंडल से हाथ फिसलता नहीं है। वहीं, इसके पेडल भी ढ़ीली और टाइट करने होने वाली स्ट्रैप के साथ एंटी-स्लिप सुविधा देते हैं, यानी पैर भी पेडल पर टिका रहेगा। यह मजबूत स्टील फ्रेम से तैयार हुआ जिसके कारण यह अपने ऊपर 120 KG तक का भार संभाल सकता है। कितने प्रभाव के साथ पेडल और हैंडल चले उसे आप अपनी सुविधा के अनुसार दिए गए नॉब के माध्यम से कम-ज्यादा कर सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन 

    • मॉडल का नाम: BU-201
    • रंग: काला
    • पावर स्रोत: नॉन इलेक्ट्रिक
    • वजन: 18 kg 500 g
    • मटेरियल: अलॉय स्टील

    खासियत

    • इसमें न्यूनतम ऊंचाई 4 फीट है। 
    • समस, कैलोरी, दूरी और गति दिखाने के लिए डिस्प्ले दी है।
    • बेल्ट ड्राइव रेसिस्टेंस - प्रतिरोध पंखे के ब्लेड द्वारा हवा चीरने से आता है और जितना तेल पेडल मारेंगे, उतनी प्रतिरोध बढ़ेगा। 

    कमी

    • यूजर्स ने रिव्यू में कोई कमी नहीं बताई। 
    01
  • SPARNOD FITNESS SAB-05 Air Bike Exercise Cycle for Home Gym

    आरामदायक कुशन वाली सीट और पीछे बैकरेस्ट, रहारा लेने के लिए सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ वर्कआउट आसान हो सकता है। ब्रांड द्वारा बताया गया है, कि इस एयर बाइक साइकिल के उपयोग से चलने वॉकिंग) की तुलना में 4 गुना ज्यादा कैलोरी बर्न होती है। यह लो इम्पेक्ट वर्कआउट करने के लिए उपयुक्त विकल्प है, जो कि जोड़ों में बिना ज्यादा तनाव दिए आराम के साथ व्यायाम कराने में मददद करता है। आसानी से पैर फिट हो जाए और स्थिर रहें उसके लिए चौड़े पेडल दिए जा रहे हैं। साथ ही ये एंटी स्लिप खूबी के कारण भी पैर को फिसलने नहीं देते हैं, तो इसके साथ अचानक गिरने या फिसलने का डर कम हो जाता है। अपनी ऊंचाई (हाइट) के हिसाब से सीट को ऊपर-नीचे कर सकते हैं, इसकी न्यूनतम ऊंचाई तो 6 फीट है। बाइक हर तरह के फर्श पर स्थिर खड़ी रहे उसके लिए रबर पेड लगे हैं। 

    स्पेसिफिकेशन 

    • मॉडल का नाम: SAB-05
    • रंग: काला
    • पावर स्रोत: मैन्युअल
    • वजन: 18 Kg
    • मटेरियल: अलॉय स्टील

    खासियत

    • 1 साल की वारंटी
    • 120 kg अधिकत्म वजन
    • स्ट्रैप वाले पेडल
    • व्यायाम के प्रभाव को नॉब की प्रयोग करके अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। 

    कमी

    • कुछ अमेजन यूजर्स का कहना है, कि इसके पहिए लॉक हो रहे हैं।  
    02
  • BIONFIT Moving Handle Exercise Gym Cycle

    2 साल की वारंटी के साथ मिल रही इस एक्सरसाइज बाइक में पेडल के साथ चलने वाले हैंडल लगे मिलते हैं। हैंडल पर रबर भी लगा मिलता है, जिससे हाथ हैंडल से फिसले नहीं और पसीने की दिक्कत भी नहीं होगी। इसकी पतली और मॉडर्न डिजाइन है, जिसके कारण यह कम जगह में घर के अंदर भी रखी जा सकती है। इस जिम साइकिल पर रेसिस्टेंट बैंड लगा मिलता है, जिससे हाथों की स्ट्रेचिंग होती है। सीट आरामदाय होने के साथ इसमें कुशन वाला बैक सपोर्ट भी दिया गया है। यह एक 4 इन 1 एक्सरसाइज बाइक है, जो कि बायसेप, ट्रायसेप, चेस्ट, शोल्डर और पैर की मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मददगार हो सकती है। इसमें पीछे की तरफ ABS ट्विस्टर लगा होता है, जिसे भी व्यायाम के दौरान उपयोग कर सकते हैं। इस साइकिल पर प्रभाव कम-ज्यादा करने के लिए 7 रेसिस्टेंस स्तर मिलता है। 

    स्पेसिफिकेशन 

    • मॉडल का नाम: Patented Bike Black
    • रंग: काला
    • पावर स्रोत: बैटरी
    • वजन: 22 kg 700 g
    • मटेरियल: अलॉय स्टील

    खासियत

    • हैवी ड्यूटी स्टील से बने होने की वजह से यह एक उच्च गुणवत्ता वाला स्थिर और टिकाऊ विकल्प हो सकता है। 
    • कुशन वाली सीट
    • अतिरिक्त नियंत्रिण के लिए इसमें आगे वाले पहिए पर Tension बेल्ट लगी मिलती है। 
    • ऊबड़-खाबड़ फर्श पर भी स्थिर रहता है, क्योंकि इसमें फ्लोर लेवलिंग प्रोटेक्शन मिलता है।

    कमी

    • 1-2 अमेजन यूजर्स को इसके बाएं पहिए में दिक्कत लगी।
    03
  • Reach AB-110 BST Air Bike Cycle

    पैरों के व्यायाम के लिए पेडल और हाथों के लिए पेडल के साथ चलने वाले हैंडल लगे मिलते हैं। इनमें प्रभाव को अपनी सुविधा अनुसार कम-ज्यादा करने के लिए नॉब सुविधा दी गई है, जिससे इसकी गति को नियंत्रित करना आसान है। यह एयर बाइक अपने ऊपर 110Kg तक का भार संभाल कर सकती है। इसमें टमी ट्विस्टर मिलता है जिससे व्यायाम के दौरान घूमने की सुविधा मिलती है। इसके हैंडलबार में ज्यादा मात्रा में फोम भरा मिलता है, जिससे वर्कआउट करते समय पीठ में अकड़न या खिंचाव जैसी दिक्कत नहीं होगी। आराम के साथ बैठने के लिए असमें कुशन वाली बड़ी सीट मिलती है, जिसकी ऊंचाई को अपनी हाइट के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसमें बेहतर पेडलिंग तकनीक का लाभ आपको मिल सकता है, क्योंकि यह बेल्ट ड्राइव रेसिस्टेंट सुविधा के साथ देती है। व्यायाम के दौरान इस पर आप समय, दूरी, कैलोरी बर्न और स्पीड को लगातार मॉनिटर कर सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन 

    • मॉडल का नाम: AB-110 BST
    • रंग: काला
    • पावर स्रोत: नॉन इलेक्ट्रिक
    • वजन: 22Kg
    • मटेरियल: अलॉय स्टील

    खासियत

    • 7 रेसिस्टेंस लेवल सुविधा
    • LCD डिस्प्ले
    • डुअल एक्शन यानी हाथ और पैर एकसाथ चलते हैं।
    • इसमें कई तरह के वर्कआउट विकल्प मिलते हैं। 

    कमी

    • 1-2 अमेजन यूजर्स ने बताया कि, जब यह साइकिल उनके पते पर पहुंची तो इसके कुछ पुर्जे गायब थे और कुछ समय बाद इसके पहिए में दिक्कत आने लगी।
    04
  • FIRST CHOICE FC-110 BST Air Bike Exercise Cycle with Moving or Stationary Handle

    पूरे शरीर का वर्कआउट इस उपकरण के साथ संभव है। स्टैप लगे हुए पैडल मिलते हैं, तो पैर स्थिर के साथ आराम के साथ रखे जा पाते हैं। वहीं, आराम के साथ बैठ और व्यायाम कर सकें उसके लिए कुशन सीट दी है और हैंडल भी अच्छी पड़क देने के लिए कुशन सुविधा का ही है। वैसे इसके हैंडल लॉक फीचर की वजह से व्यायाम के दौरान आप चाहे तो हैंडल को पेडल के साथ चलने से रोक सकते हैं। यह एयर बाइक बेस्ट ड्राइव सिस्टम के साथ काम करती है, जिसकी वजह से यह स्मूद, कम आवाज और रखरखाव में बेहतर प्रदर्शन दे सकती है। समय, गति, दूरी और कैलोरी बर्न दिखाने के लिए LCD डिस्प्ले के साथ यह साइकिल मिलती है। इस्तेमाल के वक्त आपकी पीठ को सहारा मिले उसके लिए कुशन वाला बैक सपोर्ट दिया गया है। इसमें आगे के पहिए से जुड़ा हुआ ट्विस्टर लगा मिल रहा है, जो आपके व्यायाम में मदद कर सकता है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • मॉडल का नाम: FC 110 BST
    • रंग: काला
    • पावर स्रोत: नॉन इलेक्ट्रिक
    • वजन: 18 kg
    • मटेरियल: अलॉय स्टील

    खासियत

    • 110 Kg तक के भार को संभालने के लिए सक्षम
    • नॉब के मदद से प्रभाव को नियंत्रित कर सकते हैं। 
    • स्ट्रैप वाले पैडल
    • यह डुअल एक्शन बाइक है 

    कमी

    • यूजर्स ने कोई कमी नहीं बताई। 
    05

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • एयर बाइक एक्सरसाइज साइकिल के क्या फायदे हैं?
    +
    एयर बाइक एक्सरसाइज साइकिल की मदद से फुल बॉडी वर्कआउट, कैलोरी बर्न, कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य में सुधार, मांसपेशियों की ताकत और कम प्रभाव वाला व्यायाम हो पाता है।
  • एयर बाइक एक्सरसाइज साइकिल को उपयोग करने का सही तरीका क्या है?
    +
    इनका उपयोग करना आसान है, लेकिन सही तकनीक का उपयोग करना महत्वपूर्ण है। सबसे पहले, सीट को अपनी ऊंचाई के अनुसार समायोजित करें। फिर, अपने पैरों को पैडल पर रखें और अपने हाथों को हैंडल पर रखें। पैडलिंग शुरू करें और प्रतिरोध को समायोजित करें। धीरे-धीरे शुरू करें और धीरे-धीरे तीव्रता बढ़ाएं।
  • विभिन्न प्रकार की एयर बाइक एक्सरसाइज साइकिलें कौन सी हैं?
    +
    बाजार में कई प्रकार की एयर बाइक एक्सरसाइज साइकिलें उपलब्ध हैं, जिनमें मानक एयर बाइक, फैंटास्टिक एयर बाइक, और कॉम्पैक्ट एयर बाइक शामिल हैं। प्रत्येक प्रकार के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। अपनी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार अपने लिए सही प्रकार चुन सकते हैं।