क्या आप घर या ऑफिस में कम प्रभाव वाला व्यायाम करने का एक आसान तरीका ढूंढ रहे हैं? तो आपके लिए मिनी साइकिल पेडल एक्सरसाइजर एक उचित विकल्प हो सकता है। ये एक तरह की छोटी साइकिल होती हैं, जिनके पेडल में हाथ या पैर फसाकर व्यायाम किया जाता है। ये एक्सरसाइजर घर बैठे फिजियोथेरेपी, वजन घटाने, मांसपेशियों को मजबूत करने, सहनशक्ति बढ़ाने आदि के लिए मददहार हो सकते हैं। फोल्डबल खूबी वाले इन उपकरण में दी गई रिंग के माध्यम से आसानी से इन्हें बंद करके कम जगह में भी रखा जा सकता है। इनकी खासियत है, कि इन्हें टीवी-फोन देखते समय, किताब पढ़ने और गेम खेलने जैसे कार्यों के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं, तो इनकी मदद से व्यायाम करने के लिए आपको अलग से समय निकालने की आवश्यकता भी नहीं है। अब बिना देर किए इनके अमेजन पर उपलब्ध विकल्पों के फीचर्स जान लेते हैं।
फिटनेस उपकरण से संबंधित और लेख पढ़ने के लिए फिट किट कैटेगरी पर जा सकते हैं।