घर के लिविंग रूम को स्टाइलिश और आकर्षक दिखाने के लिए सेंटर टेबल काफी मददगार साबित हो सकती हैं। ये आपको आकार, स्टाइल, सामग्री, डिजाइन आदि चीजों के आधार पर कई प्रकार की मिल सकती हैं। टेबल का डिजाइन और रंग तो पसंद के आधार पर चुन ली जाती हैं, क्योंकि इन्हें सबसे पहले कमरे की सजावट को ध्यान में रखते हुए चुना जाता है। लेकिन अन्य किन पहलुओं के हिसाब से सही सेंटर टेबल कैसे ली जाए, चलिए जानते हैं -
- साइज और स्पेस: सेंटर टेबल को लिविंग रूम के साइज और उसमें टेबल रखने के लिए कितना स्पेस है यह देखना चाहिए। कमरे के अनुकूल अगर टेबल ली जाए तो ना कमरा ज्यादा भरा-भरा और ना ही टेबल जरूरत के हिसाब से छोटी पड़ती है।
- सोफे के अनुकूल: सोफा के साइज, सिटिंग स्पेस, डिजाइन और रंग के अनुकूल टेबल को चयन करना चाहिए। वहीं, टेबल की ऊंचाई भी, सोफे की सीट के बराबर या उससे थोड़ा कम हो सकती है।
- डिजाइन और रंग: सेंटर टेबल आपको अलग-अलग डिजाइन और शेप में मिल सकती हैं। जी हां, ये टेबल गोल, स्क्वेयर, रेक्टेंगल और ओवल सभी आकार में मिल सकती हैं। वहीं, 2-Tier, मल्टी लेवल या फिर दो एक साथ जुड़े सरफेस वाली डिजाइन भी मिल सकती हैं। बात रही, रंग की तो उसे कमरे के वॉल पैंट, पर्दे, सोफे और अन्य फर्नीचर के आधार पर कर सकते हैं।
- फंक्शनेलिटी: घर को सुंदर रूप देने के अलावा भी सेंटर टेबल बैठने-बिठाने, ऑफिस का काम करने या छोटा-मोटा सामान रखने के लिए उपयुक्त हो सकती है। ऐसे में आजकल, तो स्टोरेज सुविधा देने वाली सेंटर टेबल आने लगी हैं, जिसमें शेल्फ या ड्रॉर आपको मिल सकती हैं। वहीं, 2-Tier और मल्टी लेवल प्रकार वाली टेबल में भी बुक्स-न्यूजपेपर जैसी चीजें रखने की जगह मिल जाती है।
- मटेरियल: ये टेबल प्लास्टिक से लेकर कई प्रकार की लड़की से बनी हुई मिल सकती हैं। अपने बजट, मजबूती और पसंद के आधार पर सही सामग्री वाली सेंटर टेबल का चयन किया जा सकता है। वैसे आपको सॉलिड वुड/इंजीनियर वुड, प्लास्टिक, ग्लास और मेटल फ्रेम आदि कई मटेरियल से बनी टेबल मिल सकती हैं।
इस तरह के लेख पढ़ने के लिए आप साज सज्जा कैटेगरी पेज पर जा सकते हैं। तो चलिए अब अमेजन पर मिल रहे सेंटर टेबल के विकल्प भी देख लेते हैं।