आज के मॉडर्न और कॉम्पैक्ट घरों में फर्नीचर का चुनाव सिर्फ लुक पर नहीं, बल्कि जरूरत और बहुउपयोगी डिजाइन पर भी निर्भर करता है। सोफा कम बेड ऐसा ही एक स्मार्ट फर्नीचर विकल्प है, जो दिन में आरामदायक सोफा और रात में एक आरामदायक बेड में बदल जाता है। यह न सिर्फ जगह बचाता है, बल्कि गेस्ट के लिए एक अतिरिक्त बेड का भी काम करता है। यहां आप अमेजन पर मौजूद टॉप 5, Sofa Cum Bed के लेटेस्ट विकल्प देख सकते हैं, जो किफायती कीमत पर मौजूद हैं। ये छोटे अपार्टमेंट, स्टूडियो फ्लैट या फिर घर के गेस्ट रूम के लिए एक बढ़िया पसंद बन चुके हैं। लिस्ट में आपको कई डिज़ाइन, रंग और मैटेरियल वाले विकल्प, जैसे वुडन फ्रेम, फोल्डेबल मेटल स्ट्रक्चर, या फोम बेस्ड स्लाइडिंग बेड मिल जायेंगे। इसी तरह घर की सजावटी सामान से जुड़ी जानकारी आप साज- सज्जा कैटेगरी पर देख सकते हैं।
नीचे अमेजन पर मौजूद बढ़िया गुणवत्ता के टॉप 5 सोफा कम बेड के विकल्प देख लें-