कालीन और रग्स आज से ही नहीं बल्कि पुराने समय से ही कई कारणों के लिए घरों में बिछाए जाते है। जी हां, अगर छोटे साइज और सजावट को ध्यान में रखते हुए फर्श पर कुछ बिछाना है, तो आप अपने लिए रग्स देख सकते हैं। वहीं, चाहते हैं कि पूरा या ज्यादा-से-ज्यादा फर्श ढके तो आप कालीन का चयन कर सकते हैं। वैसे ये दोनों ही फर्श को साफ-सुथरा रखने, घर की सजावट को आकर्षित बनाने और पैरों को साफ रखने के साथ उन्हें मुलायम एहसास कराने के काम आते हैं। इनके ट्रेंड में चल रही डिजाइन्स की बात करें, तो ये मुलायर फर, माइक्रोफाइबर मटेरियल, 3D प्रिंट, गोल आकार, जॉमैट्रिक पैटर्न आदि शामिल हैं। कालीन हो या रग्स आजकल, तो दोनों की एक-से-बढ़कर-एक बढ़िया डिजाइन्स मार्केट और ऑनलाइन मिल जाती है। यहां अमेजन पर उपलब्ध दोनों के ट्रेंड में चल रहे विकल्प दिए गए हैं।
सजावट संबंधित लेख पढ़ने के लिए साज सज्जा कैटेगरी पेज पर जा सकते हैं।