ये सेंटर टेबल बढ़ा सकती हैं आपके लिविंग रूम की शोभा!

लिविंग रूम की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आकर्षक डिजाइन वाली सेंटर टेबल के 3 विकल्प दिए गए हैं। कमरे के आकार, मटेरियल और पसंद आने वाली डिजाइन के आधार पर अपने लिए उपयुक्त मेज का चयन कर सकते हैं।
लिविंग रूम के लिए सेंटर टेबल
लिविंग रूम के लिए सेंटर टेबल

लिविंग रूम में लगी सेंटर टेबल छोटा-मोटा सामान रखने के साथ सजावट के भी काम आ सकती है। जी हां, ये अलग-अलग डिजाइन की होती हैं, जिन्हें कमरे के आकार और रंग-रूप के आधार पर चुना जा सकता है। इनके साइज को आप सोफा पर बैठने की क्षमता, कमरे के आकार और सुंदरता के आधार पर देख सकते हैं। यहां आपको अमेजन पर उपलब्ध 5 विकल्प दिए गए हैं, जो लिविंग रूम को सुंदर दिखाने में मददगार हो सकते हैं। 

लिविंग रूम के लिए इन-इन प्रकार की सेंटर टेबल देख सकते हैं -

  • कमरे आकार के आधार पर - कमरे के माप/साइज के आधार पर टेबल छोटी, मध्यम और बड़े साइज में ली जा सकती है।
  • मटेरियल - लकड़ी, ग्लास, मेटल और प्लास्टिक
  • डिजाइन - गोल, चौकोर, आयताकार और स्टोरेज वाली। 

आपके लिए कौन सी उचित रहेगी, यह आपकी पसंद, जरूरत और बजट पर निर्भर करता है। 

सजावट का सामान या सजाने के लिए टिप्स संबंधित लेख पढ़ने हैं तो साज सज्जा पर विकल्प और जानकारी दोनों मिल सकते हैं।

Top Three Products

  • MODERN FURNITURE Wood Table for Living Room

    आधुनिक डिजाइन वाली यह सेंटर टेबल रेक्टेंगुलर आकार की है और इसकी डिजाइन कर्व है। यह मजबूत और टिकाऊ मानी जाने वाली शीशम लकड़ी से बनी है, जिसकी वजह से लंबे समय तक काम में आ सकती है। यह अपने ऊपर 100 किलोग्राम तक का भार संभाल सकती है, ऐसा ब्रांड द्वारा जानकारी दी गई है। इसमें किताबें, बॉक्स और अखबार आदि चीजें रखने के लिए तीन अलग-अलग हिस्से दिए गए हैं। यह 2 लोग या उससे कुछ ज्यादा बैठने की क्षमता वाले सोफा सेट के हिसाब से उपयुक्त हो सकती है। इसके नीचे पेडल लगे मिल रहे हैं, जिससे इसे इधर-उधर करना आसान हो सकता है। यह नेचुरल टीक फिनिश में मिल रही है, जो कि हर रंग-रूप वाले कमरे के साथ जच सकती है। इसके किनारे चुभने वाले भी नहीं हैं, तो घरों में इस्तेमाल के लिए सुरक्षित हो सकती है।

    01
  • The Attic Glanza Coffee Table

    गोल आकार वाली यह सेंटर टेबल आपके लिविंग रूम की सजावट को बेहद सुंदर दिखा सकती है। इसकी खासियत है, कि इसके साथ 3 स्टूल भी मिल रहे हैं, जो कि घर में अलग से जगह भी नहीं घेरेंगे, क्योंकि ये टेबल के नीचे फिट हो जाते हैं। इस टेबल का ऊपरी हिस्सा लकड़ी का है, लेकिन फ्रेम गोल्डन रंग के आयरन मटेरियल का है, जिसकी वजह से एक मजबूत विकल्प है। यह सोफे के आगे नहीं, तो बिना सोफे के भी लिविंग रूम में रखी जा सकती है। इसके तीनों स्टूल पर वेलवेट कपड़े की तकिए वाली सीट दी है, जिस पर बैठना आरामदायक हो सकता है। ‎80D x 80W x 46H सेंटीमीटर साइज वाली इस सेंटर टेबल पर 100 किलोग्राम तक वजन रखा जा सकता है। यह स्टेन रेसिस्टेंट खूबी के साथ आती है, जिसका अर्थ है, कि इस पर दाग-धब्बे आसानी से साफ किए जा सकते हैं।

    02
  • Studio Kook Artis Centre Table Design

    यह सेंटर टेबल आपको ग्लास टॉप के साथ मिल रही है। यह 4 सीटर साइज तक के सोफे के साथ इस्तेमाल की जा सकती है। मेट फिनिश वाली यह टेबल पैर बेस होने की वजह से स्थिर रहती है। यह मल्टीलेवल डिजाइन की टेबल है, जो कि ऊपरी हिस्सा और एक नीचे का हिस्सा देती है, जिस पर सजावट या जरूरत का सामान रखा जा सकता है। इसमें टिंट वाला ग्लास लगा मिल रहा है, जो कि कमरे को निखार दे सकता है। वैसे इसका फ्रेम लकड़ी का ही है। रेक्टेंगुलर (आयताकार) आकार वाली यह टेबल ‎59D x 93W x 45H सेंटीमीटर माप की है। ब्रांड द्वारा बताया गया है, कि यह ऐसे बनाई गई है, कि कमरे में ज्यादा जगह ना घेरे। ग्लास को साफ करना आसान हो सकता है। यह जंगलवुड स्टाइल वाली टेबल है, जिसका तात्पर्य उसके रंग से है।

    03

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • लिविंग रूम के लिए किन प्रकार की सेंटर टेबल मिल जाती हैं?
    +
    लिविंग रूम के लिए आप ग्लास टॉप, लकड़ी या मेटल फ्रेम वाली सेंटर टेबल मटेरियल प्रकार के आधार पर देख सकते हैं। वहीं, डिजाइन के मामले में टेबल का आकार - गोल, स्क्वेयर, रेक्टेंगल या ड्रॉर के साथ आने वाले विकल्प भी मिलते हैं।
  • लिविंग रूम के लिए लकड़ी या ग्लास, किस प्रकार की सेंटर टेबल लेना उचित है?
    +
    यह पूरी तरह आपकी जरूरत, पसंद और बजट पर निर्भर करता है। लेकिन हां अगर आपके घर बच्चे और बड़े-बूढ़े हैं, तो लकड़ी का टेबल बेहतर विकल्प हो सकती हैं। वहीं, ग्लास टेबल सजावट के लिहाज से बढ़िया विकल्प हो सकती हैं।
  • क्या मैं लिविंग रूम में सेंटर टेबल को कॉफी टेबल के रूप में इस्तेमाल कर सकता हूं?
    +
    जी हां, कई सेंटर टेबल को कॉफी टेबल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।