ऊबड़-खाबड़ पहाड़ से लेकर शहर की सड़कों तक आसानी से चलाई जा सकती है ये Gear Cycles

साइकलिंग करने से न केवल मजा आता है बल्कि साइकिल आपके फिटनेस का राज भी बन सकती है। साइकिलिंग हर उम्र के पुरुष और महिलाओं के लिए अच्छी मानी जा सकती है। डेली साइकिल चलाने से आपका शरीर फुर्तीला बना रहता है। ऐसे में यहां आपको गियर साइकिल के बारे में जानकारी दी गई है, जिसके आधार पर आप गियर साइकिल और अन्य साइकिल में अंतर भी समझ पाएंगे।
Best Gear Cycles
Best Gear Cycles

चाहे पुरुष हो या फिर महिला दोनों की फिटनेस के लिए साइकिलिंग अच्छा विकल्प माना जा सकता है। अगर साइकिलिंग के फायदों के बारे में बात की जाए, तो रोज साइकिल चलाने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो सकता है, वजन कम, मांसपेशियों मजबूत, तनाव कम होने से मूड बेहतर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने जैसी चीजों में साइकिलिंग का लाभ देखने को मिल सकता है। साइकिल एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट हो सकता है, जो हर महीने के जिम सब्सक्रिप्शन से बेहतर माना जा सकता है।  

आपको बता दें कि साइकिल के कई प्रकार होते हैं, जो अलग-अलग जरूरत के हिसाब से डिजाइन की गई हैं। साइकिल के मुख्य तौर पर 5 प्रकार होते हैं, जिनमें सिटी, हाइब्रिड, ऑफरोड (माउंटेन बाइक/MTB), फोल्डिंग और Gear Bicycle शामिल हैं। ऐसे में यहां आपको गियर साइकिल के बारे में बताया जा रहा है, जो हाई परफॉर्मेंस की वजह से फिटनेस के लिए अच्छी मानी जा सकती हैं। 

गियर साइकिल क्या होती है? 

गियर साइकिल मोटर बाइक की तरह ही मानी जा सकती है, जैसे बाइक में स्पीड को कंट्रोल करने के लिए गियर का इस्तेमाल होता है वैसे ही बाइसिकल में गेयर होने की वजह से आप पैडल की स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं। इस प्रकार की साइकिल के अंदर कई गियर फिट किये जाते है जिसकी मदद से साइकिल चलाने वाला व्यक्ति पैडलिंग स्पीड और एफर्ट्स को एडजस्ट कर पाता है। साइकिल में गियर के इस्तेमाल की वजह से इस प्रकार की साइकिल माउंटेन और फ्लेट सरफेस पर चलाने के लिए अच्छी मानी जा सकती है। 

गियर साइकिल के दो प्रकार होते हैं -

  1. माउंटेन बाइक - Mountain Cycle को खास तौर पर पहाड़ी इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है। इन्हें ऑफ-रोड पर राइड किया जाता है, जहां स्पीड को आसानी से अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं। इन्हें ज्यादा गियर के साथ डिजाइन किया जाता है। ये सड़क पर चलने वाली साइकिल की तुलना में भारी होती हैं। इनमें चौड़े टायर की वजह से ये सारे ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलने के लिए सक्षम मानी जा सकती है। 
  2. रोड बाइक -  इस प्रकार की साइकिल को रोड पर चलाने के लिए डिजाइन किया जाता है। Road Bike में गियर कम होते हैं और इन्हें अच्छी स्पीड में स्मूद रोड्स पर चलाया जा सकता है। ये पक्की सड़कों पर सही तरह से दक्षता और गति को नियंत्रण करती हैं।

Top Five Products

  • Lifelong Cycle for Men & Women - 26T MTB Cycle - MultiSpeed 7-Speed Bicycle - Dual Disc Brake Cycle - Front Suspension Fork - Mountain Bike Ideal for 15 Years + Adults Upto Height 5.5'' (White)

    इस लाइफलॉन्ग साइकिल को महिला और पुरुष दोनों घूमने या राइड पर जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह साइकिल सारे झटकों को अपने अंदर समा लेती है और आपको स्मूद और कम्फर्टेबल राइडिंग एक्सपीरिएंस मिल सकता है। यह स्टील की मजबूत बिल्ड क्वालिटी में आती है, जो माउंटेन पर चढ़ाई करने के लिए भरोसेमंद और हाई परफॉर्मेंस दे सकती है। यह दिखने में काफी स्टाइलिश है, जो केबल को फ्रेम के अंदर छिपा देता है और साइकिल का एक दम साफ लुक देखने को मिलता है। इस 7-Speed Cycle की स्लीक डिजाइन की वजह से साइकिल बेहतर एयरोडायनामिक सुविधा दे सकती है, जिससे बाइक हवा पर काबू पाकर तेजी से आगे बढ़ती है। यह साइकिल डिजिटल स्पीड मीटर का यूजर फ्रेंडली फीचर देती है, जिसकी मदद से साइकिल की एक्यूरेट स्पीड रिकॉर्ड होती रहती है।  

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: Lifelong
    • वजन: 19 kg 800 g
    • बाइक टाइप: माउंटेन बाइक
    • कलर: व्हाइट
    • स्पीड: 7
    • साइज: 26T 

    खासियत 

    • जंबो चेन व्हील
    • सस्पेंशन फोर्क
    • स्लीक और कूल डिजाइन

    कमी

    • कुछ यूजर्स को गियर शिफ्ट करने में दिक्कत लगी। 
    01
  • Hero Sprint Riot 26T MTB Geared Cycle 21 Speed Shimano Gears with Dual Disc Front-Suspension Multi-Speed Navy Blue Ideal Age 12+ Years for Men&Women Unisex,26 Inch,Standard

    हीरो ब्रांड की यह साइकिल है, जिसमें 21 स्पीड वाले गियर लगे हुए मिल रहे हैं। इस साइकिल को पहाड़ी और ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलाया जा सकता है। यह 12 साल से ज्यादा उम्र वाले पुरुष और महिलाओं के लिए सूटेबल है, जो 26 इंच साइज में मिल रही है। इस साइकिल पर एंटी स्किड पैडल मिलते हैं, जो आपके पैरों को पैडल से फिसलने नहीं देता है और कम एफर्ट्स के साथ पैडल मार पाते हैं। इस MTB Cycle के पैडल में रिफ्लेक्टर लगे मिलते हैं, जो सेफ्टी डिवाइज की तरह काम करता है और लो लाइट कंडीशन में भी साइकिल दूर से ही दिख जाती है। इसमें Disc ब्रेक लगे मिलते हैं, जो तेज चल रही साइकिल को आसानी रोकने की क्षमता रखता है। इस बाइक में 29" x 2.1" वाइड हाई-ट्रैक्शन नायलॉन टायर मिल रहे हैं, जो अच्छी ग्रिप और ड्राय या वेट सरफेस पर साइकिल को अच्छे से कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इसको स्कूल, ट्यूशन, दैनिक कार्यों, शहर में घूमने और ट्रैकिंग करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: Hero
    • वजन: 14 kg 200 g
    • बाइक टाइप: माउंटेन बाइक
    • कलर: ब्लू
    • स्पीड: 21
    • साइज: 26T हीरो Riot

    खासियत 

    • लाइटवेट
    • एडजस्टेबल सीट
    • हाई टैंसिल स्टील फ्रेम
    • साइकिल के पहिए में डबल वॉल रस्ट फ्री अलॉय रिम मिलती है
    • फ्रंट सस्पेंशन सुविधा मिलती है
    • MTB स्टाइल साइकिल

    कमी

    • कुछ यूजर्स को गियर चेंज करने में दिक्कत लगी।
    02
  • Leader Beast 26T Multispeed (7 Speed) Mountain Bike with Front Suspension & Dual Disc Brake - MATT Black/SEA Green. Ideal for 12 + Years (Frame: 18 Inches)

    यह लीडर ब्रांड के साइकिल है, जिसमें 26 इंच साइज वाला टायर और 18 इंच का फ्रेम साइज आता है। इस साइकिल को 12 उम्र से ज्यादा के लोगों के हिसाब से डिजाइन किया गया है, जिसके लिए मिनिमम राइड की हाइट 5फीट और मैक्सीमम 4.10 फीट होनी चाहिए। इस लीडर Multi Speed Bicycle में आगे-पीछे दोनों ब्रेक के लिए डिस्क ब्रेक दिए हैं, जिससे तेज चल रही साइकिल को भी आराम से रोका जा सकता है। बाइसिकल का फ्रेम स्टील मटेरियल का है, जो इसे काफी ड्यूरेबल बना सकता है। साइकिल का हैंडल काफी कम्फर्टेबल रहता है, जिसे पकड़ने में काफी अच्छी ग्रिप मिल सकती है। यह साइकिल फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम की मदद से काम करती है, जो ऑब्सटेकल को कम करके, राइडिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बना सकता है।  

    स्पेसिफिकेशन

    • Brand: लीडर
    • वजन: 19 kg
    • बाइक टाइप: माउंटेन बाइक
    • कलर: मैट ब्लैक ओशियन ग्रीन 
    • स्पीड: 7
    • साइज: 26T 

    खासियत 

    • फ्रंट और रियर रिफ्लेक्टर मिल रहा है
    • वाटर बोतल रखने के लिए होल्डर
    • एक्स्ट्रा वाइड टायर

    कमी

    • कुछ यूजर्स को गियर फंक्शन और ड्यूरेबिलिटी में दिक्कत लगी। 
    03
  • Skyride BMV X6 Foldable Cruiser Bicycle | 26-Inch White Bike with 21-Speed Gears, Dual Disc Brakes, Hydraulic Suspension, and Strong Carbon Steel Frame | Great for City Rides and Off-Road Adventures

    स्काईराइड साइकिल को आप सिटी राइड और ऑफ रोड एडवेंचर दोनों तरह की जगह पर चलाई जा सकती है। यह साइकिल फोल्ड हो सकती है, जिसे ट्रैवल या फिर कम जगह घेरने के लिए छोटे रूप में मोड़ा जा सकता है। यह 21 स्पीड गियर वाली साइकिल है, जिससे हर तरह के रास्तों पर तेज स्पीड में साइकिल को चला सकते हैं। इसके डुअल डिस्क ब्रेक की वजह से तेजी स्पीड में भी साइकिल को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इस Cruiser Bicycle को आप चाहे फ्लेट या ऊबड़-खाबड़ किसी भी तरह के रास्ते पर चला सकते हैं। स्काईराइड साइकिल में डुअल हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम मिलता है, यानि फ्रंट और बैक दोनों जगह सस्पेंशन लगे मिलते हैं। सस्पेंशन की मदद से राइड को स्मूद बना सकते हैं। यह साइकिल कार्बन स्टील फ्रेम के साथ डिजाइन की गई है, जो इसे स्ट्रॉन्ग और लाइटवेट बनाती है। कम्फर्ट और हाइट के हिसाब से आप साइकिल की सीट को एडजस्ट करने की सुविधा मिल जाती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: Skyride
    • वजन: 20 kg
    • बाइक टाइप: माउंटेन बाइक
    • कलर: व्हाइट
    • स्पीड: 21
    • साइज: स्टैंडर्ड

    खासियत 

    • लाइटवेट और फोल्डेबल
    • एडजस्टेबल सीट
    • अलॉय रिम

    कमी

    • कुछ यूजर्स को पहिए की बिल्ड क्वालिटी में दिक्कत लगी। 
    04
  • Hercules TOP GEAR-A29 R1 Mountain Cycle with Shimano Gears|29 T|Speed Bike with Front Suspension, Disc Brake Bicycle for Boys Mountain Bike|Ideal for 13+ Years, Unisex, Frame:17 inch|Matte Acid Green

    हरक्यूलिस ब्रांड की यह माउंटेन स्टाइल बाइसिकल है, जिसे खराब रास्तों पर भी कम्फर्ट के साथ चलाया जा सकता है। इसमें मिल रही एर्गोनॉमिक डिजाइन वाली सीट, राइडर के बैठने के लिए आरामदायक हो सकती है। तेज स्पीड में भी बिना झटके खाए साइकिल को रोकने के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसमें Shimano के Gear लगे मिलते हैं, जो साइकिल एक्सेसरीज का एक लोकप्रिय ब्रांड है, जिसका उपयोग सड़क और पहाड़ी बाइक पर किया जाता है। 21 स्पीड गियर को तेजी से बदलने के लिए शिफ्टर सुविधा मिलती है, जिसे अंगूठे की मदद से कर सकते हैं। बाइसिकल के पहियों में डबल वॉल अलॉय रिम लगी होती है, जिससे पहिए अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: ‎Hercules
    • वजन: 17 kg
    • बाइक टाइप: माउंटेन बाइक
    • कलर: मैट ग्रीन
    • स्पीड: 21
    • साइज: 29

    खासियत 

    • स्मूद साइकिलिंग एक्सपीरिएंस देती है
    • मजबूत अलॉय फ्रेम
    • बड़े साइज के पहिए
    • ऊबड़-खाबड़ रास्तों के लिए सूटेबल 

    कमी

    • कुछ यूजर्स को साइकिलिंग करते वक्त गियर से अवाज आने की दिक्कत लगी। 
    05

       

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • गियर वाली साइकिल अन्य साइकिल से किस प्रकार अलग है?
    +
    आपको बता दें कि Gear Cycle को कई गियर के साथ डिजाइन किया जाता है, जिस वजह से इस प्रकार की साइकिल एडवांस फीचर्स से लैस हो सकती हैं। गियर साइकिल की वजह से साइकिल की स्पीड बढ़ाने के लिए पैडल पर ज़ोर कम देना पड़ता है और गियर चेंज करके स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है।
  • गियर साइकिल को चलाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    अपनी सुरक्षा के लिए गियर साइकिल चलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। पहली बात, जब आपको साइकिल की गति कम-ज्यादा करने के लिए गियर का इस्तेमाल करना हो, तो उस दौरान पैडल मालते रहें। ऐसा न करने से साइकिल की चेन गिर या उतर सकती है। दूसरी, साइकिल के गियर बदलते वक्त पैडल चलाए जिससे साइकिल की चेन अच्छे से काम करती रहेगी और साइकिल के अन्य कॉम्पोनेंट कम घिसते हैं। इसके अलावा साइकिल में दी गई चेन, शफ्टर और ड्राइवट्रेन जैसे कॉम्पोनेट्स को अच्छी तरह से साफ और लुब्रिकेटेड रखें।
  • क्या 7 गियर वाली साइकिल अच्छी होती है?
    +
    जी हां, 7 स्पीड गियर साइकिल लंबी दूरी की सवारी के लिए इस्तेमाल करने के लिए ठीक मानी जा सकती है, जो आपको अच्छी परफॉर्मेंस दे सकती है। 7 स्पीड गियर वाली साइकिल पहाड़ पर चड़ाई और सपाट सतह पर चलने के लिए सक्षम हो सकती है। इस प्रकार की साइकिल बिगनर्स और एक्सपीरियंस दोनों तरह के साइकिल चलाने वालों के लिए अनुकूल हो सकती है।
  • 7 स्पीड और 21 स्पीड गियर साइकिल में क्या अंतर है?
    +
    गियर साइकिल में अलग-अलग स्पीड मिलती है जिसके आधार पर ही 7 और 21 गियर साइकिल की स्पीड हैं। बात करें 7 गियर बाइक की तो ये आने-जाने और सपाट सतह पर चलाने के लिए आदर्श है। इस स्पीड वाली गियर साइकिल कम बजट में आ सकती है और इनका रखरखाव करना भी आसान है। वहीं 21 गियर बाइक पहाड़ी और ऑफ रोड ट्रैक पर जाने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है। ये थोड़ी महंगी हो सकती हैं जिसमें ज्यादा रखरखाव भी करना हो सकता है।