सुबह-सुबह जल्दी ऑफिस या पिकनिक जाना हो या फिर फैमिली ट्रिप का प्लान बना हो, हर आउटिंग के लिए सबसे सिंपल ब्रेकफास्ट ऑप्शन सैंडविच होता है। लेकिन एक ही तरह की सैंडविच खाकर बोर हो गए हैं, तो सैंडविच मेकर का इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि इनकी मदद से अलग-अलग तरह की सैंडविच और स्नैक्स झटपट बना सकते हैं। सैंडविच मेकर को ग्रिलर, टोस्टर और वॉफल मेकर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे बना ब्रेकफास्ट खाकर आपके पति, बच्चे, परिवार वाले खुश हो सकते हैं और आपको भी सबके लिए ब्रेकफास्ट प्रिपेयर करने में काफी मजा आएगा। मेकर का सरफेस नॉन स्टिक हीटिंग प्लेट से बना होता है, जिससे कोई भी खाने की चीज सरफेस पर चिपकती नहीं है। यहां सैडविंच मेकर के बारे में जानकारी दी गई है, जिन पर कम समय में स्वादिष्ट डिश बना सकते हैं।
सैंडविच मेकर पर क्या-क्या बना सकते हैं?
सैंडविच मेकर को अलग-अलग तरह की सैंडविच बनाने के अलावा इन चीजों को बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे -
- सैंडविच मेकर ग्रिलर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिस पर आप कुछ भी ग्रिल कर सकते हैं।
- लोग सैंडविच को टोस्ट करने के लिए अलग से टोस्टर खरीदते हैं लेकिन सैंडविच मेकर ही टोस्टर की जगह काम में आ सकता है।
- डाइटिंग का खाना बनाने के लिए सैंडविच मेकर एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें कम तेल या घी का इस्तेमाल करके खाना बनता है।
- सैंडविच मेकर पर क्वेसाडिला, वॉफल, पैनकेक, ग्रिल्ड फिश, आलू टिक्की और पनीर टिक्का जैसी डिश बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
- ब्रेकफास्ट या इवनिंग स्नैक्स बनाने के लिए भी सैंडविच मेकर काम आ सकते हैं।
सैंडविच मैकर के लिए कौन से ब्रांड्स फेमल हैं?
सैंडविच मैकर के ब्रांड्स की बात करें, तो लोगों की पसंद और मार्केट ट्रेंड के आधार पर मिलटन, प्रेसटीज, विप्रो और क्रॉम्पटन जैसे कुछ ब्रांड्स भारत में भरोसेमंद माने जा सकते हैं। ये हाई क्वालिटी मटेरियल से बने होते हैं, जो लंबे समय तक खाना बनाने के लिए काम आ सकते हैं। इनमें नॉन स्टिक हीटिंग प्लेट लगी मिलती है, जिस पर कम तेल का इस्तेमाल करके खाना बन जाता है, जिस वजह से ये सेहत के लिए अच्छे माने जा सकते हैं। ये हीट रेसिस्टेंट बॉडी के साथ डिजाइन किए जाते हैं, जिसमें जलने का डर नहीं रहता है, बस आपको खाना बनाते वक्त हीटिंग प्लेट से सावधान रहना होगा क्योंकि वह गर्म हो सकती है। यहां शामिल ब्रांड्स कोई मुख्य लिस्ट नहीं है, इनके अलावा भी सैंडविच मेकर के लिए कई ब्रांड्स अच्छे माने जा सकते हैं।