सर्दियों में दिल्ली और नोएडा जैसे शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर अक्सर बढ़ जाता है। धुँध, धूल और वाहन और फैक्ट्रियों के धुएँ की वजह से हवा में हानिकारक कण फैल जाते हैं, जो बच्चों की नाज़ुक फेफड़ों पर सीधे असर डालते हैं। ऊपर से सर्दी के इस मौसम में खांसी, सर्दी, अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में बच्चों के लिए नेबुलाइज़र मशीन एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपकरण बन जाता है। यह मशीन दवा को बारीक कणों में बदलकर सीधे बच्चे के फेफड़ों तक पहुँचाती है, जिससे सांस लेना आसान होता है और दवा का असर तेजी से होता है। क्या आप भी घर पर Nebulization Machine लाना चाहते हैं, तो अमेजन पर मौजूद टॉप 5 विकल्प देख लें। इससे आपको बार-बार डॉक्टर के पास भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी और घर पर ही बच्चे को खांसी, अस्थमा और जुकाम जैसी परेशानियों से राहत मिलेगी।
नीचे आप बढ़ते प्रदूषण और ठंडी हवा में खांसी, जुकाम और अस्थमा जैसी समस्याओं से बचने के लिए बेस्ट नेबुलाइज़र मशीन के टॉप विकल्प देख लें -