कुछ महिलाओं को सोमवार से शनिवार तो कुछ को शुक्रवार तक ऑफिस जाना होता है, ऐसे में रोजाना मेकअप लगाना त्वचा के लिए सही नहीं रहता है। ऐसे में ऑफिस के लिए आकर्षक लुक चाहिए, तो न्यूड लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल किया जा सकता है। न्यूड लिपस्टिक भी हल्के से लेकर डार्क शेड्स में मिल जाती हैं। अब सवाल आता है, कि न्यूड लिपस्टिक ही क्यों? दरअसल, ये होंठो पर लगाने के बाद होंठ के रंग में घुल जाती है। Nude Lipstick Shades होठ के नैचुरल (प्राकृतिक) लुक को बरकरार रखने में मदद करती हैं। इनका एक फायदा यह भी है, कि इन्हें होंठ पर लगाने से होंठ फूले दिख सकते हैं, जैसे आजकल महिलाओं को चाहिए होते हैं। हर प्रकार की त्वचा पर न्यूड लिपस्टिक शेड्स अच्छे लग सकते हैं, ऐसे में यहां दिए गए ब्रांडेड विकल्प को अपनी ब्यूटी बास्केट में शामिल किया जा सकता है।
ऑफिस में न्यूड लिपस्टिक लगाने के लिए कौन से ब्रांड्स सही रहेंगे?
न्यूड लिपस्टिक की बात की जाए, तो इनके लिए भी मार्केट में एक नहीं बल्कि कई ब्रांड्स के विकल्प मिल जाएंगे, लेकिन कौन-सा अच्छा है और कौन सा नहीं यह समझ नहीं आता है। ऐसे में बता दें, आपको न्यूड लिपस्टिक के शानदार और आकर्षक शेड्स मेबेलिन न्यू यॉर्क, शुगर, लोरियल पेरिस, फेसेस कनाडा और लैक्मे आदि ब्रांड्स के मिल सकते हैं, इनको महिलाओं द्वारा भी पसंद किए जाते हैं। ये सभी ब्रांड्स अपनी कई रेंज पेश करते हैं, यानि इनके कई विकल्प आपको मिल सकते हैं, जिन्हें रोजाना Office लुक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इन ब्रांड्स को इसलिए भी पसंद किया जा सकता है, क्योंकि ये भारतीय त्वचा के हिसाब से अपने प्रोडक्ट्स को भारत में पेश करते हैं। साथ ही इनकी लिपस्टिक जरूरतों, बजट और त्वचा के हिसाब से तैयार की जाती हैं। इनके न्यूड शेड्स आपको मैट, ग्लॉसी, क्रीम और मेटलिक जैसे फिनिश में भी मिल सकती हैं। साथ ही स्टिक से लेकर क्रेयॉन हर आकार में इनकी लिपस्टिक्स मिल जाती हैं।