कॉलेज और ऑफिस जैसी जगहों पर रोजाना जाने के लिए महिलाओं को अक्सर लिपस्टिक शेड का चुनाव करने में दिक्कत रहती है, जिसकी वजह से वो अपने लुक पर कोई भी शेड लगा लेती हैं, जो उन्हें ठीक-ठाक भी लग रहा हो। खेर, क्या आप भी रोजाना इस्तेमाल करने के लिए बढ़िया लिपस्टिक शेड का सही चुनाव नहीं कर पाती हैं? तो यहां आपकी मदद हो सकती है, क्योंकि यहां अलग-अलग Lipstick Shades के बारे में जानने को मिलेगा और अपने स्किन टोन और अन्य किन पहलुओं के हिसाब से लिपस्टिक लेना है, वो भी समझ पाएंगी। यहां लंबे समय तक टिकने वाली मार्स, मेबेलिन, लैक्मे आदि ब्रांड्स के लिपस्टिक शेड्स के विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें अपनी ब्यूटी बास्केट के पाउच में शामिल कर सकती हैं।
डेली इस्तेमाल के लिए कौन से लिपस्टिक शेड्स अच्छे रहेंगे?
- न्यूड शेड्स: क्या आप ऐसा लिपस्टिक शेड तलाश कर रही हैं, जो कि होठों के रंग में अच्छे से घुल जाए, तो न्यूड शेड्स एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं, जिन्हें डेली से लेकर पार्टी सभी लुक के लिए लगाया जा सकता है। न्यूड लिपस्टिक शेड्स में आमतौर पर, हल्का ब्राउन, हल्का गुलाबी, पीची बेज और बेज जैसे रंग मिलते हैं।
- डार्क शेड्स: पर्पल, मरून, डार्क ब्राउन जैसे लिपस्टिक डार्क शेड्स के श्रेणी में आते हैं, जिन्हें आप Party वियर और डार्क रंग वाले कपड़ों के साथ होठों पर लगा सकती हैं। डार्क शेड्स आमतौर पर, स्किन टोन के हिसाब से चुनने आवश्यक होता है।
- बोल्ड शेड्स: कछ शेड्स ऐेस भी होते हैं, जो कि एकदम चटक रंग के होते हैं, तो बोल्ड शेड्स की श्रेणी में ऐसे रंग ही आते हैं, जैसे कि रेड, पर्पल और डार्क ब्राउन जैसे रंग शामिल होते हैं। इनके ऊपर ग्लॉस भी लगा सकती हैं।