Daily Use में लगाने के लिए कौन-से Lipstick Shades हैं बेस्ट? जानिए बेहतरीन विकल्प

बेज, पिंक, ब्राउन और मरून जैसे न्यूड से लेकर डार्क सभी शेड्स की Lipstick अपने डेली इस्तेमाल यानि अपने डेली के लुक को पूरा करने के लिए लगा सकती हैं, जिनके ब्रांडेड विकल्प आपको यहां मिल जाएंगे।
डेली उपयोग के लिए Lipstick Shades

कॉलेज और ऑफिस जैसी जगहों पर रोजाना जाने के लिए महिलाओं को अक्सर लिपस्टिक शेड का चुनाव करने में दिक्कत रहती है, जिसकी वजह से वो अपने लुक पर कोई भी शेड लगा लेती हैं, जो उन्हें ठीक-ठाक भी लग रहा हो। खेर, क्या आप भी रोजाना इस्तेमाल करने के लिए बढ़िया लिपस्टिक शेड का सही चुनाव नहीं कर पाती हैं? तो यहां आपकी मदद हो सकती है, क्योंकि यहां अलग-अलग Lipstick Shades के बारे में जानने को मिलेगा और अपने स्किन टोन और अन्य किन पहलुओं के हिसाब से लिपस्टिक लेना है, वो भी समझ पाएंगी। यहां लंबे समय तक टिकने वाली मार्स, मेबेलिन, लैक्मे आदि ब्रांड्स के लिपस्टिक शेड्स के विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें अपनी ब्यूटी बास्केट के पाउच में शामिल कर सकती हैं।

डेली इस्तेमाल के लिए कौन से लिपस्टिक शेड्स अच्छे रहेंगे?

  • न्यूड शेड्स: क्या आप ऐसा लिपस्टिक शेड तलाश कर रही हैं, जो कि होठों के रंग में अच्छे से घुल जाए, तो न्यूड शेड्स एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं, जिन्हें डेली से लेकर पार्टी सभी लुक के लिए लगाया जा सकता है। न्यूड लिपस्टिक शेड्स में आमतौर पर, हल्का ब्राउन, हल्का गुलाबी, पीची बेज और बेज जैसे रंग मिलते हैं।
  • डार्क शेड्स: पर्पल, मरून, डार्क ब्राउन जैसे लिपस्टिक डार्क शेड्स के श्रेणी में आते हैं, जिन्हें आप Party वियर और डार्क रंग वाले कपड़ों के साथ होठों पर लगा सकती हैं। डार्क शेड्स आमतौर पर, स्किन टोन के हिसाब से चुनने आवश्यक होता है। 
  • बोल्ड शेड्स: कछ शेड्स ऐेस भी होते हैं, जो कि एकदम चटक रंग के होते हैं, तो बोल्ड शेड्स की श्रेणी में ऐसे रंग ही आते हैं, जैसे कि रेड, पर्पल और डार्क ब्राउन जैसे रंग शामिल होते हैं। इनके ऊपर ग्लॉस भी लगा सकती हैं।
  • Maybelline New York Lipstick, Matte Finish

    रोजाना इस्तेमाल करने के लिए लिपस्टिक चाहिए, तो एक अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक लगानी चाहिए, ऐसे में मेबेलिन मेकअप के मामले भरोसेमंद ब्रांड है, जिसकी यह मैट फिनिश देने वाली लिपस्टिक है, जिसे ऑफिस से लेकर पार्टी मेकअप लुक को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अक्सर, महिलाओं को Matte लिपस्टिक शेड होठों पर आराम के मामले में अच्छा नहीं लगता है, ऐसे में यह लिपस्टिक बढ़िया विकल्प हो सकती है, क्योंकि यह Lipstick लाइटवेट फॉर्मुला से तैयार हुई है, जो कि होठों पर फील नहीं होगी। इसको होठों पर लगाने पर अच्छा पिग्मेंट मिलता है। इसमें जोजोबा तैल की खासियत होती है, तो होठों को नरिश करने का काम करता है। 

    01
  • Swiss Beauty Pure Matte Creamy Lipstick

    अगर अपने डेली लिपस्टिक के कलेक्शन में बढ़िया सी लिपस्टिक शामिल करनी है, तो स्विस ब्यूटी ब्रांड की इस लिपस्टिक को चुन सकती है। इसका हॉट न्यूड शेड कॉलेज, ऑफिस या फिर कैजुअल दिन/रात के आउटफिट के साथ अच्छा लग सकता है। इस शेड के अलावा भी कई और शेड्स के विकल्प इसमें मिल जाएंगे। यह पैराबेन मुक्त लिपस्टिक है, तो होठ खराब होने का डर नहीं रहता है और रोजाना इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। यह Water Proof स्विस ब्यूटी Lipstick थोड़ा पानी पड़ने पर खराब नहीं होती है। यह होठों को ड्राई नहीं करती है, यानि अच्छा फिनिश हर समय बना रहा है। इस शेड के होठ पर एक बार में लगाने से भी बढ़िया पिगमेंट मिल जाएगा, बार-बार लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

    02
  • LAKM 9To5 Matte Lip Color Mp7 Blushing Nude

    महिलाएं आमतौर पर, रोजाना के लिए उस लिपस्टिक को चुनना चाहती है, जो कि लंबे समय तक के लिए टिक सकें। ऐसे में यह लैक्मे ब्रांड की लिपस्टिक खास उसी तरह से बनाई गई है, यानि ब्रांड दावा करता है, कि यह आपके ऑफिस टाइम यानि 9 से 5 बजे तक होठों पर टिक सकती है। हैवी या फिर हल्के मेकअप के साथ होठों को मैट फिनिश देना हो, तो इस Lakme ब्रांड की Lipstick शेड का प्रयोग कर सकती हैं। इसकी खासियत यह है, कि इसमें प्राइमर की खूबी भी मिलती है, जिसकी वजह से यह होठों यह लिपस्टिक लंबे समय तक टिक भी सकती है। यह ब्लशिंग न्यूड है, जो कि न्यूड शेड में होने के साथ अच्छा पिगमेंट दे सकती है।

    03
  • SUGAR POP Ultrastay Transferproof Lipstick

    रेड शेड में लिपस्टिक चाहिए, तो शुगर ब्रांड का यह रूबी लिपस्टिक शेड है, जो कि हर स्किन टोन के साथ अच्छा लग सकता है। इसमें खास बात है, कि यह आसानी से फैलती नहीं है और होठों पर लंबे समय तक टिक सकती है। शुगर ब्रांड द्वारा दावा किया गया है, कि यह लिपस्टिक 100% ट्रांसफरप्रूफ है, जिसकी वजह से होठों से छुले Tissue या फिर कप जैसी चीजों पर भी लिपस्टिक होठों से नहीं लगती है। अगर इस Water Proof लिपस्टिक को होठ पर लगाया हुआ है और होठ पर थोड़ा पानी पड़ जाए, तो भी यह लिपस्टिक हटती नहीं है। यह 15 जीवंत रंगों में मिल रही है, तो अपने स्किन टोन और पसंद के हिसाब से शेड चुन सकती हैं। इस Lipstick को लगाने के बाद होठों को स्मूद टेक्सचर मिलता है। ब्रांड बताता है, कि यह लिपस्टिक नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनी है और इसमें कोई केमिकल वगरह नहीं हैं। ऑफिस या डेली के किसी भी लुक के साथ इस लिपस्टिक या फिर इसके अन्य 15 शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

    04
  • MARS Creamy Matte Long Lasting Lipstick

    क्रीम टेक्सचर वाली यह मार्स लिपस्टिक होठों पर लगने के बाद लाइटवेट फील होती है। यह होठों को स्मूद और चमकदार बनाती है, जिसकी वजह से होठ ड्राई नहीं दिखते हैं। यह स्मजप्रूफ है, जिसका मतलब है, कि यह लिपस्टिक होठों पर लगाने के बाद आसानी से फैलेगी नहीं। यह कई सारे शेड्स में आपको मिल रही है, तो अपने स्किन टोन के हिसाब से आप सही शेड का चयन कर सकती हैं। यह Branded लिपस्टिक 4 घंटे तक टिक सकती है, साथ ही यह Lipstick होठ पर अच्छा मैट फिनिश देने के लिए सक्षम हो सकती है। यह लिपस्टिक ट्रांसफरप्रूफ है, यानि चाय पीते वक्त लिपस्टिक का रंग कप पर नहीं आता है। यह सभी स्किन टोन पर इस्तेमाल करने के लिए उपयुक्त हो सकती है। यह आपके होठों को हाइड्रेट के साथ उन्हें मॉइस्चर भी दे सकती है।

    05

अपने कलेक्शन में से दैनिक उपयोग के लिए सही लिपस्टिक शेड कैसे चुनें?

  • क्या आपके पास बहुत सारे लिपस्टिक शेड्स हैं, जिसमें से अपने आउटफिट के लिए सही शेड नहीं चुन पाती हैं? तो डेली इस्तेमाल के लिए सबसे पहले अपनी जरूरत देखिए, जिससे मतलब है, कि अगर आपको ऑफिस जाना हो, स्कूल में पढ़ाने जाना हो या फिर कैजुअल डेली लुक के लिए लिपस्टिक लगानी हो, उसी हिसाब से सही लिपस्टिक शेड का चयन अपने लिए कर सकती हैं।
  • दैनिक उपयोग के लिए ही लिपस्टिक शेड देख रहे हों, तब भी स्किन टोन का ध्यान रखना ही चाहिए। आमतौर पर, सांवली स्किन टोन के लिए वार्म अंडरटोन वाले शेड्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जिसमें पीच, रिच बैरी और रेड लिपस्टिक के शेड्स शामिल किए जा सकते हैं। वहीं, गोरे स्किन टोन के लिए गुलाबी, रेड, ब्राउन जैसे रंग उपयुक्त हो सकते हैं। 
  • लिपस्टिक शेड देखते वक्त अपने कपड़ों के रंग को भी देख लेता चाहिए, अगर हल्के रंग के कपड़ें है, तो डार्क लिपस्टिक का उपयोग कर सकती हैं और लिपस्टिक को अच्छा फिनिश देने के लिए उस पर ग्लॉस भी लगाया जा सकता है। अगर थोड़े डार्क या चमकदार कपड़ें हैं, तो मैट फिनिश वाली न्यूड लिपस्टिक शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • दैनिक उपयोग के लिए कौन से लिपस्टिक शेड्स लगाए जा सकते हैं?
    +
    दैनिक उपयोग के लिए आप पिंक, पीच, बेज और ब्राउन जैसे रंग के Lipstick शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि ये आमतौर पर, सभी स्किन टोन और आउटफिट के साथ अच्छा लग सकती हैं।
  • रोजाना इस्तेमाल करने के लिए कौन से लिपस्टिक के ब्रांड्स भरोसेमंद हो सकते हैं?
    +
    अगर Daily Use के लिए लिपस्टिक ब्रांड देख रही हैं, तो मेबेलिन, स्विस ब्यूटी, मार्स, शुगर और लैक्में जैसे ब्रांड्स की लिपस्टिक भरोसेमंद ब्रांड्स की हो सकती हैं।
  • रोज ऑफिस जाने के लिए कौन-से लिपस्टिक शेड्स लगा सकते हैं?
    +
    रोज ऑफिस जाने के लिए न्यूड और Matte लिपस्टिक Shades का इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि ये ऐसे शेड्स होते हैं, जिसका पिगमेंट होठों के रंग के साथ अच्छे से मिल जाता है और बहुत आकर्षक लुक आपको मिल सकता है।
  • रोजाना लिपस्टिक शेड होठ पर इस्तेमाल करने से पहले क्या करना चाहिए?
    +
    रोजाना लिपस्टिक को होठों पर लगाने से पहले उन्हें मॉइस्चराइज करना आवश्यक है, इससे दो फायदे हो सकते हैं, पहला लिपस्टिक से होठ खराब होने का डर कम रहेगा और लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिक सकती है।