सगाई हर लड़की के लिए बेहद खास पल होता है। इस खास मौके पर हर लड़की चाहती है कि वो खूबसूरत दिखे। ऐसे में आज यहां हम आपको 5 ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप एंगेजमेंट मेकअप के लिए चुन सकती हैं। यहां हमने आपको Primer, Foundation, Setting Spray, Eyeshadow Palette और Blush के बारे में जानकारी दी है। प्राइमर जहां आपकी स्किन को स्मूद बनाएगा, तो वहीं फाउंडेशन चेहरे को नैचुरल ग्लो देगा। वहीं सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को सेट करने में मदद करेगा, जिससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहे। यहां हमने जिस आईशैडो पैलेट के बारे में बताया है उसकी मदद से आप अपनी आंखों को आकर्षक और बोल्ड लुक दे सकती हैं। वहीं नीचे बताए गए ब्लश की मदद से आप अपने गालो के साथ-साथ होंठों को भी खूबसूरत लुक दे सकती हैं। तो आइए नीचे दिए इन मेकअप प्रोडक्ट्स की खूबियों के बारे में अधिक जानते हैं।
थम जाएगी सबकी नजरें! जब Engagement Makeup के लिए करेंगी इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
Lakme Unreal Blurfect Primer for Long Lasting Makeup
लैक्मे का यह प्राइमर आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाने में मदद करता है। इसकी खासियत यह है कि यह वाटरप्रूफ है, जो पसीने को रोकता है और मेकअप को खराब होने से बचाता है। यह प्राइमर स्किन में जल्दी समा जाता है और स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है। हल्का होने के कारण चेहरे पर चिपचिपा महसूस नहीं होता है और स्किन स्मूथ बनती है। आप अपनी सगाई में मेकअप शुरू करने से पहले इसका इस्तेमाल कर सकती हैं, तो आपको स्मूद मेकअप फिनिश मिले।
01LAKM Perfecting Liquid Natural Glow Full coverage Foundation for All Skin Type
सगाई में लंबे समय तक मेहमानों के बीच रहना पड़ता है। ऐसे में आपका मेकअप खराब नहीं हो इसके लिए आप लैक्मे के इस लीक्वीड फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह वॉटरप्रूफ फाउंडेशन है, जो फुल कवरेज देता है और लॉन्ग-लास्टिंग रहता है। इस फाउंडेशन में विटामिन E शामिल होता है, जिससे ना केवल स्किन को पोषण मिलता है, बल्कि स्किन को ऑयल-फ्री और अंदर तक नमी मिलती है। खास बात यह है कि इस फाउंडेशन को हर स्किन टाइप वाले इस्तेमाल कर सकते हैं।
02Swiss Beauty Long lasting Misty Finish Professional Makeup Fixer Spray for Face makeup
फाउंडेशन को सेट करना बहुत जरूरी होता है, जिससे सगाई के दौरान लंबे समय तक मेकअप खराब ना हो। इसके लिए एक अच्छा सेटिंग स्प्रे बहुत जरूरी है। ऐसे में आप इस स्प्रे को चुन सकती हैं। इसमें विटामिन E और एलोवेरा का मिश्रण है, जो स्किन को हाइड्रेट करता है। यह सेटिंग स्प्रे डर्मेटोलॉजीस्ट टेस्टेड है यानी इसे लगाने से स्किन पर किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। वहीं नॉन स्टिकी होने के कारण इसे लगाने से स्किन पर चिपचिपा महसूस नहीं होता है।
03HUDA GIRL Beauty Rose Gold Remastered + Nude Edition Eyeshadow Palette Combo Kit
फेस मेकअप के बाद सबसे जरूरी होता है आंखों का मेकअप और ऐसे में यह आईशैडो पैलेट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि इस आईशैडो पैलेट से आप अपने आंखों को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इसमें आपको 36 शेड्स मिलते हैं, जिसमें मैट और शिमर शैडो मिलता है। आप इन्हें अपनी सगाई की ड्रेस और फेस मेकअप के हिसाब से इस्तेमाल कर सकती हैं। खास बात यह है कि यह लॉन्ग-लास्टिंग रहते हैं, जिससे आपको सगाई के दौरान बार-बार टचअप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
04Blue Heaven Kiss & Blush Lip
अगर आप अपनी सगाई में न्यूड लिपस्टिक लगाना चाहती हैं, तो आपके लिए यह ब्लश एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। क्योंकि इस एक ब्लश से आप बहुत सारे काम कर सकती हैं। आप सबसे पहले तो इसे ब्लश की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने गालों पर लगा सकती हैं, जिससे आपका मेकअप अधिक निखर कर आएगा। इसके अलावा आप इसे होंठों पर न्यूड लिपस्टिक की तरह लगा सकती हैं। इसका शेड ऐसा है कि हर आउटफिट के साथ मैच करता है। इसमें मैंगो बटर शामिल होता है, जो होठों को हाइड्रेट करता है और नॉन-ग्रीसी होने के कारण इसे लगाने से होठों पर चिपचिपा महसूस नहीं होता है।
05
मेकअप, स्किन केयर और हेयर केयर से जुड़े इसी तरह के अन्य प्रोडक्ट्स के लिए ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी को देखें
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- एंगेजमेंट मेकअप के लिए किस तरह का आईशैडो लगाना सही होगा?+आप न्यूड, रोज गोल्ड, पीच ग्लैम शिमर या गोल्डन शेड लगा सकते हैं। यह काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं और इनसे आंखों को बोल्ड व खूबसूरत लुक मिलता है।
- एंगेजमेंट मेकअप के लिए कौन-सी लिपस्टिक बढ़िया रहती है?+देखिए वैसे तो आप अपने आउटफिट के हिसाब से लिपस्टिक का शेड चुन सकती हैं, लेकिन आप न्यूड लिपस्टिक लगाना चाहती हैं, तो आजकल ब्लश प्लस लिपस्टिक काफी ट्रेंड में है। इसमें आप ब्लश को होंठों पर भी लगा सकते हैं।
- मेकअप में सेटिंग स्प्रे क्यों जरूरी है?+सेटिंग स्प्रे मेकअप को लॉक करता है, जिससे पसीना और ऑयल कंट्रोल होता है और मेकअप आराम से 6 से 8 घंटे टिका रहता है।
You May Also Like