आपका लुक चाहे कोई भी हो लेकिन बिना लिपस्टिक के चेहरा अधूरा सा लगता है। ऐसे में जिन महिलाओं को किसी भी अवसर के लिए नैचुरल लुक चाहिए होता है वो न्यूड लिपस्टिक का चयन करना पसंद करती हैं। इनकी खासियत होती है कि ये होंठो के रंग में मिल जाती हैं। इनमें रेड, ब्राउन और बेज से लेकर कई शेड्स रंग मिल जाएंगे। लेकिन इन सब में से पिंक न्यूड लिपस्टिक महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय रहता है। जी हां, गुलाबी Nude Lipstick Shades के बेहतरीन शेड्स आपके रोजाना से लेकर पार्टी मेकअप के निखार को दोगुना कर सकते हैं। ये अन्य बोल्ड और चमकीले रंगों के मुकाबले सिंपल और क्लासी लुक देने के काम आती हैं। गुलाबी रंग की न्यूड लिपस्टिक मैट, ग्लॉसी, नो मेकअप और यहां तक की बोल्ड लुक के साथ भी मैच की जा सकती हैं। हर स्किन टोन के साथ मेल खाने वाली मेबेलिन, लैक्मे और स्विस ब्यूटी जैसे नामी ब्रांड्स की लिपस्टिक को अपनी ब्यूटी बास्केट का हिस्सा बना सकती हैं।
कौन से ब्रांड की पिंक न्यूड लिपस्टिक शेड्स मिल सकते हैं?
विभिन्न पिंक न्यूड लिपस्टिक शेड्स का क्रेज महिलाओं से लेकर उन युवतियों के बीच भी देखने को मिलता है जिन्होंने अभी-अभी लिपस्टिक इस्तेमाल करना शुरू किया हो। लेकिन अगर आप मार्केट में उपलब्ध इतने सारे ब्रांड्स के बीच सही विकल्प का चयन नहीं कर पा रही हैं, तो चिंता की बात नहीं। आप अपने लिए लैक्मे, मेबेलिन, स्विस ब्यूटी, शुगर और मामाअर्थ जैसे नामी और भरोसेमंद ब्रांड्स की पिंक न्यूड लिपस्टिक्स देख सकती हैं। इनकी पिंक लिपस्टिक आप कैजुअल, ऑफिस या फिर नाइट पार्टी के दौरान भी लगा कर जा सकती हैं। ये वाटरप्रूफ, स्मजप्रूफ और ट्रांफरप्रूफ जैसी खूबियों के साथ तैयार की जाती हैं, तो लंबे समय तक होंठो पर टिकी रह सकती हैं। बता दें, ये ब्रांड्स सिर्फ पिंक रंग के एक-दो नहीं बल्कि कई शेड्स की वैराइटी आपके लिए पेश करते हैं जिन्हें अपने स्किन टोन और लुक की जरूरत के हिसाब से चुन सकती हैं।