रोजाना में उपयोग करने के लिए ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट्स तलाश कर रही हैं जिसके कम बजट में भी अच्छे प्रोडक्ट्स मिल जाएं? अगर हां.. तो आपके लिए ब्लू हेवन एक अच्छा ब्रांड हो सकता है जिसके फाउंडेशन से लेकर आईलाइनर सभी कम कीमत में भी मिल सकते हैं। ये आपकी सुंदरता को निखार सकते हैं जिन्हें कॉलेज या फिर ऑफिस जाने वाली महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं। इस भारतीय ब्रांड के Makeup Products उच्च गुणवत्ता वाले तत्वों से तैयार किए गए हैं जो कि त्वचा को सुरक्षित रखने में मददगार हो सकते हैं। हर तरह की त्वचा पर इन्हें लगाया जा सकता है और अगर कोई उत्पाद किसी स्किन टाइप से हिसाब से तैयार किया गया होगा तो उसकी जानकारी प्रोडक्ट के साथ मिल जाएगी। तो आइए जानते हैं कि कौन से प्रोडक्ट्स दैनिक उपयोग के लिए आपकी ग्लैम एंड ग्लैमर लुक को बेहतर बना सकते हैं।
डेली यूज के लिए ब्लू हेवन मेकअप प्रोडक्ट्स
दैनिक उपयोग के लिए ब्लू हेवन के ये प्रोडक्ट्स आपके ऑफिस या कॉलेज लुक को बना सकते हैं आकर्षक, देखें विकल्प -
- फाउंडेशन: त्वचा का रंग को सामान्य दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। वहीं, यह आगे मेकअप करने के लिए अच्छा बेस तैयार करने में मदद कर सकता है। इसके प्रयोग से पिंपल और अन्य चेहरे के दाग भी छिपाए जा सकते हैं। फाउंडेशन के लिए हाइपर मैट और फ्रेश और फ्लोलैस रेंज हैं।
- कंसीलर: डार्क सर्कल या दाग को छिपाने के लिए यह उपयुक्त रहता है, जिसे सिर्फ चेहरे पर उस जगह लगाया जाता है जहां दाग वगरह कुछ छिपाना हो। इस ब्रांड का कंसीलर क्रीम फॉर्मुला से तैयार होते हैं जो कि लिक्विड और क्रेयॉन प्रकार में मिल सकते हैं।
- पाउडर: ब्लू हेवन के पाउडर की खासियत होती है कि यह चेहरे पर तेल को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके पाउडर आपको लूस और प्रेस्ड दोनों प्रकार में मिल सकते हैं।
- आईलाइनर: इसे आंखों पर लगाकर आपकी आंखें काफी सुंदर लग सकती हैं। ब्रांड द्वारा दावा किया जाता है कि इसके आईलाइनर 12 घंटे तक टिक सकते हैं। ये आपको जेल और पेंसिल दोनों तरह में मिल जाते हैं तो अपनी सुविधा अनुसार सही का चयन कर सकती हैं।
- काजल: कई महिलाओं को आंखों में काजल लगाना बहुत पसंद होता है खासतौर पर सूट या अन्य एथिनक कपड़ों के साथ। ऐसे में इसका काजल ब्लू और ब्लैक दो रंगों में क्रेयॉन और पेसिंग दो तरह में मिल सकता है।
- लिपस्टिक: लिपस्टिक आपके साधारण से लुक को भी आकर्षक बना सकती हैं। ब्लू हेवन की लिपस्टिक आपको कॉम्बो पैक यानि एक पैक में कई शेड्स की लिपस्टिक मिल सकती हैं। इंटेंस मैट, हाइपर सूपर स्टै और एलिगेंस मैट जैसी कुछ मशहूर रेंज हैं।