Sunil Raj

1997 में दैनिक आज के साथ संवाददाता के रूप में कार्य प्रारंभ किया। इसके बाद प्रभात खबर और फिर दैनिक जागरण के सहयोगी समाचार पत्र आई-नेक्स्ट में बतौर मुख्य संवाददाता कार्य किया। 2012 से दैनिक जागरण के साथ जुड़े और वर्तमान में ब्यूरो संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं। 2002 से विधानसभा और विधान परिषद के साथ राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों को रिपोर्ट करने का अनुभव। महात्मा गांधी की चंपारण यात्रा के सौ वर्ष पूरे होने पर बापू बिहार में जिन स्थानों पर गए उन स्थानों पर जाकर विभिन्न रिपोर्ट लिखने का अनुभव। वर्तमान में राज्य सचिवालय के विभिन्न विभागों के साथ सत्ताधारी दल राजद बीट पर कार्य।
- Location: Noida
- Area of expertise: political news, state secretariat
- Language Spoken: Hindi, English