Ganesh Pandey

वरिष्ठ संवाददाता गणेश पांडे जुलाई 2017 से दैनिक जागरण परिवार का हिस्सा हैं। छह वर्ष तक हल्द्वानी यूनिट में रिपोर्टिंग करने के बाद वर्तमान में चंपावत ब्यूरो संभाले हुए हैं। कला, साहित्य, समाज के साथ मौसम रिपोर्टिंग में विशेष रुचि। 2011 में पत्रकारिता में आने से पहले सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर ग्रामीण आजीविका संवर्द्धन के लिए काम किया। दैनिक जागरण से पूर्व अमर उजाला व हिन्दुस्तान में रिपोर्टिंग कर चुके हैं।
- Location: Noida
- Area of expertise: Art, Culture,Social Issues
- Language Spoken: Hindi, Kumaoni