Anurag Shukla

पत्रकारिता में 15 वर्षों का रिपोर्टिंग से लेकर खबरों के चयन, कापी राइटिंग, प्लेसमेंट और डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव। कानपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद 2010 में प्रयागराज से आई नेक्स्ट से रिपोर्टर के रूप में करियर शुरू किया। 2013 में राजस्थान पत्रिका (सतना यूनिट) की लान्चिंग टीम का हिस्सा बने और पुलआउट इंचार्ज व स्पेशल असाइनमेंट रिपोर्टर रहे। 2014 में अमर उजाला रोहतक यूनिट में उप संपादक बने और सिटी डेस्क इंचार्ज की जिम्मेदारी भी संभाली। 2018 में दैनिक जागरण से जुड़े, जहां पानीपत यूनिट में पुलआउट, सिटी डेस्क, जनरल और डिजिटल की जिम्मेदारियां निभाईं। 2022 में हिसार-पानीपत यूनिट के इनपुट इंचार्ज बने। वर्तमान में दैनिक जागरण कानपुर यूनिट में बतौर उप मुख्य संपादक डिजिटल की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
- Location: Noida