अखिलेश के चचेरे भाई सात फेरों में बंधे, लद्दाख से आए रिश्तेदारों की मौजूदगी में परंपरागत अंदाज में हुआ विवाह
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव का विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। लद्दाख से आए रिश्तेदारों ने समारोह में भाग लिया। विवाह की सभी रस्में धूमधाम से मनाई गईं।

जागरण संवाददाता, इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव मंगलवार को सात फेरों के पवित्र बंधन में बंध गए। सैफई में पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार और परिवार की पुरानी मर्यादाओं के अनुरूप विवाह की सभी रस्में सम्पन्न हुईं। विवाह समारोह में सैफई महोत्सव पंडाल से लेकर निर्माणाधीन इंटर कॉलेज परिसर तक दिनभर उल्लास और रौनक का वातावरण बना रहा।
मंगलवार दोपहर करीब एक बजे महोत्सव पंडाल के मुख्य मंच पर जयमाला का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, परिजनों और लद्दाख से आए मेहमानों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। लड़की पक्ष से आए रिश्तेदार भी मंच पर मौजूद रहे और उन्होंने परंपरागत तरीके से रस्मों में सहभागिता निभाई।
विवाह स्थल पर पारिवारिक महिलाओं की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने सभी रस्में विधिविधान के साथ सम्पन्न कराईं। बारात भी पूरी तरह परंपरागत अंदाज में निकाली गई। ढोल-नगाड़ों और शहनाई की धुन पर बारातियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सात फेरों की रस्म अखिलेश यादव के निर्माणाधीन इंटर कॉलेज परिसर में सम्पन्न हुई, जहां दूल्हा-दुल्हन ने परिवार की परंपरा के अनुसार फेरे लिए।
आर्यन यादव की शादी लद्दाख की निवासी सेरिंग से हुई है, जो दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रही हैं। सेरिंग के पिता लद्दाख के प्रतिष्ठित कारोबारी एवं ठेकेदार हैं। विवाह में लड़की पक्ष के कई सदस्य लद्दाख से सैफई पहुंचे और समारोह में शामिल रहे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार लोगों से मिलते-जुलते नजर आए। वह प्रीतिभोज में पहुंचे प्रत्येक अतिथि का अभिवादन करते रहे और विवाह व्यवस्था की देखरेख स्वयं करते रहे। प्रीतिभोज में बने अलग-अलग ब्लॉकों में भोजन व्यवस्था की गई थी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद अक्षय यादव, सांसद आदित्य यादव, विधायक तेजप्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव सहित समाजवादी परिवार के सभी प्रमुख सदस्य विवाह समारोह में मौजूद रहे। सुरक्षा और यातायात के दृष्टिगत प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम में पुलिस, पीएसी और यातायात बल की पर्याप्त तैनाती की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।