Aditya Raj

प्रिंट मीडिया में 20 साल से अधिक का अनुभव। वर्ष 2007 के दौरान दैनिक जागरण में बतौर संवाददाता के रूप में ज्वाइन किया था। इसके बाद वरिष्ठ संवाददाता, फिर उप मुख्य संवाददाता की जिम्मेदारी निभाई। फिलहाल मुख्य संवाददाता होने के नाते ब्यूरो प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहा हूं। साथ ही क्राइम, वन विभाग, अदालत, रेलवे, एनएचएआइ, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, केंद्रीय एजेंसियां, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और संबंधित संगठन, भाजपा और कांग्रेस बीट कवर करता हूं। दैनिक जागरण से पहले दैनिक भास्कर में कार्य कर चुका हूं। इससे पहले न्यूज ब्रेक, लोक सरोकार सहित कई पत्रिकाओं और अखबारों में कार्य कर चुका हूं। रुचि : लोगाें से मिलना-जुलना, मंच संचालन करना, मंच से कविता पाठ करना, मंच से भाषण देना, समाज के प्रबुद्ध लोगों से संपर्क बनाए रखना आदि।
- Location: Noida




-1762779938761.webp)


-1762711200522.webp)


-1762685789577.webp)








