Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम के फाइव स्टार एक्टिविस्ट कहे जाने पर भड़की आप-कांग्रेस

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Apr 2015 08:09 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहे गए फाइव स्टार एक्टिविस्ट शब्द पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। आप का कहना है कि प्रधानमंत्री ने इस शब्द का इस्तेमाल कर गैर सरकारी संगठन और ईमानदार लोगों पर हमला बोला है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के महासचिव

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहे गए फाइव स्टार एक्टिविस्ट शब्द पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। आप का कहना है कि प्रधानमंत्री ने इस शब्द का इस्तेमाल कर गैर सरकारी संगठन और ईमानदार लोगों पर हमला बोला है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यायपालिका को सलाह देने वाला कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम द्वारा फाइव स्टार एक्टिविस्ट शब्द का प्रयोग किए जाने पर मचे घमासान के बीच आम आदमी पार्टी ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में एनजीओ सिविल सोसाइटी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ऐसे में मोदी का यह कहना अधिकारियों के लिए एक संकेत है कि एनजीओ पर सख्ती बरती जाए। ज्ञात हो कि रविवार को मोदी ने जजों के सम्मेलन में कहा था कि कहीं न्यायपालिका फाइव स्टार एक्टिविस्टों के चंगुल में तो नहीं फंस गई है।

    वहीं कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह का ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री न्यायपालिका की निरपेक्षता व स्वतंत्रता पर सवाल उठा रहे हैं। क्या न्यायपालिका निर्भीक नही है और यह पांच सितारा कार्यकर्ताओं से डरती है। उन्होंने रविवार को राज्यों के मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन पर सवाल उठाते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। दिग्विजय ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री होली, दीपावली और दशहरा के मौके पर इस तरह का सम्मेलन बुलाएंगे।

    जलवायु परिवर्तन पर विश्व का नेतृत्व करे भारत: मोदी

    गौरतलब है कि ईस्टर के मौके पर बुलाए गए इस सम्मेलन पर तब विवाद की छाया पड़ गई थी जब उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश कुरियन जोसेफ ने इसके समय पर ऐतराज जताते हुए नही आने का फैसला किया था। हालांकि, बाद में विवाद को मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे 'परिवार' का मामला कहा। उन्होंने कहा कि मैं परिवार का मुखिया हूं, इसे हम खुद ही सुलझा लेंगे।

    कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यायपालिका को महज धारणाओं के आधार पर फैसले देने से बचने की सलाह देते हुए इसके पीछे पांच सितारा एक्टिविस्टों का होना बताया था। पांच सितारा पर प्रधानमंत्री का बयान ऐसे समय पर आया है, जब सरकार ने ग्रीनपीस सहित कई बड़े एनजीओ पर देश के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए विदेश से आने वाले विदेशी धन पर रोक लगा दी है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में न्यायपालिका को पांच सितारा एनजीओ के प्रभाव में न आने की सलाह दे डाली थी।

    पढ़ें: '7 साल पहले भी हुआ था गुड फ्राइडे पर जज सम्मेलन, तब तो मोदी नहीं थे'