50 दिन पुरानी 'आप' सरकार की खुली पोल, आम से बन गई खास
पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली में पद्रेश कांग्रेस की कमान संभालने वाले अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि वह पचास दिनों में आम आदमी से वीवीआइपी और वीआइपी पार्टी बन गई है। उन्होंने ट्वीट किया है कि वह रविवार को जब तालकटोरा स्टेडियम
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली में पद्रेश कांग्रेस की कमान संभालने वाले अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि वह पचास दिनों में आम आदमी से वीवीआइपी और वीआइपी पार्टी बन गई है। उन्होंने ट्वीट किया है कि वह रविवार को जब तालकटोरा स्टेडियम के पास से गुजर रहे थे तब उन्होंने तालकटोरा स्टेडियम के दो विभिन्न गेटों पर वीवीआइपी और वीआइपी के लिए बनाए गए रास्तों को देखा। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अब किस तरह से वीवीआइपी पार्टी हो गई है इसका पता इससे चल जाता है।
गौरतलब है कि दिल्ली में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की है। इसका शुभारंभ उन्होंने तालकटोरा स्टेडियम से ही किया था। इस दौरान वीवीआइपी और वीआइपी कार्ड होल्डर के लिए अलग से रास्ता बनाया गया था। माकन ने इसी पर ही तंज कसा है कि सत्ता में आने के बाद अब आप वीआइपी की तरह व्यवहार कर रही है।
माकन के इस वार के जवाब में आप के नेता दिलीप पांडे ने कहा है कि कांग्रेस को वीवीआईपी कल्चर अपनाए हुए साठ वर्ष से भी अधिक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले भी केजरीवाल सरकार के द्वारा एंटी करप्शन हेल्पलाईन शुरू की गई थी, लेकिन बाद में आप सरकार के जाने के बाद इसको बंद कर दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।