करप्शन पर नकेल को केजरीवाल का हथियार, विपक्ष पर वार
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में मिले भारी बहुमत के लिए जनता का आभार जताते हुए कहा कि लोगों ने हमें बहुमत पिछले 49 दिनों के कामकाज को देख कर दिया। केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर अपरोक्ष रूप से हमले करते हुए कहा कि हम काम करते हैं जुमलेबाजी नहीं। उन्होंने
नई दिल्ली। दिल्ली के हर नागरिक को भ्रष्टाचार के खिलाफ इंस्पेक्टर बनाने के वादे के साथ दिल्ली की आप सरकार एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी किया। हेल्पलाइन की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तालकटोरा स्टेडियम में की। एंटीकरप्शन हेल्पलाईन नंबर:- 1031 है।
हेल्पलाइन जारी करने के बाद केजरीवाल ने कहा कि अब यदि कोई सरकारी अधिकारी रिश्वत मंगे तो उसे रिकार्ड कर लेना और हमें इस नंबर पर भेज देना। हम उसे जेल भेज देंगे। केजरीवाल ने कहा, हेल्पलाइन नंबर जारी करके हम अपना तीसरा वादा पूरा कर रहे हैं. इससे पहले हमने बिजली और पानी का वादा पूरा किया है.
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में मिले भारी बहुमत के लिए जनता का आभार जताते हुए कहा कि लोगों ने हमें बहुमत पिछले 49 दिनों के कामकाज को देख कर दिया। केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर अपरोक्ष रूप से हमले करते हुए कहा कि हम काम करते हैं जुमलेबाजी नहीं। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में बिजली, पानी का बिल कम हो सकता है तो देश के अन्य हिस्सों में क्यों नहीं ?
अरविंद केजरीवाल ने हेल्पलाइन नंबर जारी करने के बाद केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, पिछले कई सालों तक यह नियम था कि दिल्ली का एंटी करप्शन विभाग किसी पर कार्रवाई कर सकता है, लेकिन अब नियम बदलकर ये कर दिया कि ये विभाग सिर्फ दिल्ली के लोगों को पकड़ सकता है। आप सोचिये, ये करने की क्या जरूरत पड़ी। केंद्र की नई सरकार मुकेश अंबानी को बचाना चाहती थी, इसलिए उन्होंने ऐसा किया। भाजपा ने कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए बहुत सारे काम किए है।
केजरीवाल ने अफसरों को भी नसीहत देते हुए कहा कि अगर आपसे कोई गलती होती तो मैं आपके साथ हूं गलतियां इंसान से होती है इस पर आपसे कोई सवाल नहीं करेगा। अगर आप भ्रष्टाचारी है,तो मुझसे बड़ा दुश्मन कोई नहीं है। हालांकि विरोधी इसे दोहरा रवैया बता रहे हैं। विरोधियों का कहना है कि आम आदमी के अंदर ही भ्रष्टाचार है और सरकार दिल्ली को मजबूत करने की बात कर रही है।
इस मौके पर तालकटोरा स्टेडियम के बाहर आप समर्थकों की लंबी कतार थी । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा स्पीकर रामनिवास गोयल और आप के प्रमुख नेतागण भी इसमें शामिल हुए।आप सरकार का मानना है कि इस माध्यम से दिल्ली को भारत का पहला भ्रष्टाचार मुक्त शहर बनाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।