Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगेंद्र-प्रशांत गुट की बैठक पर विचार करे आपः कुमार विश्वास

    प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव गुट की 14 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक को लेकर अब आप के अंदर भी स्वर उठने लगे हैं। बताया गया है कि आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि पार्टी को इस मसले पर गंभीरता से सोच-विचार करनी चाहिए। गौरतलब है कि

    By Sudhir JhaEdited By: Updated: Sun, 05 Apr 2015 04:03 PM (IST)

    नई दिल्ली। प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव गुट की 14 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक को लेकर अब आप के अंदर भी स्वर उठने लगे हैं। बताया गया है कि आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि पार्टी को इस मसले पर गंभीरता से सोच-विचार करनी चाहिए। गौरतलब है कि प्रशांत और योगेंद्र यादव को आप की राष्ट्रीय कार्यकारणी से निकालने के बाद पार्टी में विभाजन का खतरा बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव अब किसी किमत पर अरविंद केजरीवाल से बात करने को तैयार नहीं हैं। उधर आप के भी कुछ नेताओं का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए, नहीं तो ये लोग पार्टी को और अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। एेसे में कुमार विश्वास का यह कहना कि आप में इस मसले विचार किया जाना चाहिए, बड़ी और महत्वपूर्ण बात है।

    दोनों गुटों के अड़ियल रवैये से लगता है कि पार्टी का विभाजन टलना मुश्किल है। केजरीवाल का मानना है कि पार्टी के सभी 67 विधायक उनके साथ हैं जबकि योगेंद्र यादव गुट के उमेश सिंह ने कुछ दिनों पहले ही यह कहा था कि केजरीवाल का यह भ्रम टूट जाएगा कि सभी विधायक उनके साथ हैं। इस खींचतान के बीच दोनों गुटों में से किसी न किसी को तो थोड़ा झुकना ही होगा। इस काम में कुमार विश्वास महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वह अरविंद केजरीवाल के नजदीकी तो हैं ही साथ ही योगेंद्र यादव से भी उनके संबंध अच्छे हैं।

    पढ़ेंः भाजपा कोे एमसीडी चुनाव में भी पटखनी देंगेः गोपाल राय

    पढ़ेंः जल्द होगी योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की आप से छुट्टी