भाजपा को एमसीडी चुनाव में भी पटखनी देंगे : गोपाल राय
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय को भरोसा है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप म्युनिसिपल कारपोशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी) के चुनाव में भी भाजपा को करारी शिकस्त देगी। मूलत: मऊ के गोपाल राय अपने घर जाने को आज वाराणसी में थे।
लखनऊ। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय को भरोसा है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप म्युनिसिपल कारपोशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी) के चुनाव में भी भाजपा को करारी शिकस्त देगी। मूलत: मऊ के गोपाल राय अपने घर जाने को आज वाराणसी में थे।
दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री गोपाल राय ने मऊ जाते हुए वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर कहा कि दिल्ली में आप सरकार के पिछले 49 दिन की सरकार में जितने काम हुए थे इस बार उतने दिनों में उससे ज्यादा काम हुआ है। इसको देखते हुए पार्टी एमसीडी के चुनाव में भी बाजी मारेगी। उन्होंने यह दावा किरण बेदी के उस ट्वीट पर किया जिसमें किरन बेदी ने लिखा था कि दिल्ली की जनता अब पछता रही है।
पंजाब से ज्योतिमान व बलदेव भाई को आप से बर्खास्त करने के बारे में गोपाल राय ने कहा की कोई व्यक्ति अनुशासन उलंघन करता है निश्चित रूप राजनैतिक निर्णय लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में राष्ट्रव्यापी संगठन बनाने के लिए हर पार्टी में अनुशासन आवश्यक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।