Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस आज से चलाएगी जागरूकता अभियान

    दिल्ली में अपनी खोई जमीन वापस पाने के लिए कांग्रेस ने आम जनता के बीच जाने का फैसला किया है। पार्टी ने इसके लिए बुधवार से तीन दिवसीय स्वाइन फ्लू जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया है। कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता दिल्ली के 138 मेट्रो स्टेशनों तथा अन्य सार्वजनिक

    By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 11 Mar 2015 07:45 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में अपनी खोई जमीन वापस पाने के लिए कांग्रेस ने आम जनता के बीच जाने का फैसला किया है। पार्टी ने इसके लिए बुधवार से तीन दिवसीय स्वाइन फ्लू जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया है। कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता दिल्ली के 138 मेट्रो स्टेशनों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को स्वाइन फ्लू और इससे बचाव को लेकर जागरूक करेंगे। इस अभियान की शुरुआत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस का मानना है कि लोगों के बीच काम करने से ही खोया हुआ जनाधार वापस पाया जा सकता है। सिर्फ धरना-प्रदर्शन व सरकार का विरोध कर लोगों का विश्वास नहीं जीता जा सकता है। इसलिए माकन ने दिल्ली की कमान संभालने के बाद सकारात्मक कार्य कर लोगों को जोड़ने की योजना बनाई है।

    इस समय दिल्ली में स्वाइन फ्लू का प्रकोप है। इसलिए इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने तथा सरकार को इस चुनौती से निपटने में हरसंभव सहयोग देने का फैसला किया गया है। माकन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने के अगले दिन ही इस बारे में घोषणा की थी और मंगलवार को इसे अमली जामा पहनाने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर पूरी रणनीति तैयार कर ली।

    पार्टी के पार्षद, पदाधिकारी तथा विस चुनाव लड़ने वाले नेता कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर मेट्रो स्टेशनों के बाहर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक तथा शाम में 5 बजे से 7 बजे तक लोगों को जागरूक करेंगे। माकन का कहना है कि स्वाइन फ्लू की चुनौती से निपटने के लिए कांग्रेस केंद्र व राज्य सरकार को हरसंभव मदद करेगी।

    इसे भी पढ़े: स्वाइन फ्लू के डर से जूही ने नहीं दी होली पार्टी

    इसे भी पढ़ें: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह को स्वाइन फ्लू नहीं निमोनिया