सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह को स्वाइन फ्लू नहीं निमोनिया
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव स्वाइन फ्लू नहीं निमोनिया से ग्रसित हैं। हालांकि उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और अगले दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। मुलायम सिंह को लखनऊ पीजीआइ से बीते शुक्रवार रात 1 बजे मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में लाया
जागरण संवाददाता, गुडगांव। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव स्वाइन फ्लू नहीं निमोनिया से ग्रसित हैं। हालांकि उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और अगले दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। मुलायम सिंह को लखनऊ पीजीआइ से बीते शुक्रवार रात 1 बजे मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में लाया गया था।
सोमवार को डॉ. नरेश त्रेहन ने बताया कि सपा प्रमुख को निमोनिया है। सोमवार को उन्हें आइसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इस मौके पर सपा प्रमुख के छोटे भाई शिवपाल यादव व उनकी बहू डिंपल यादव भी उपस्थित थीं। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह को लखनऊ पीजीआइ से बीते शुक्रवार रात 1 बजे यहां मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में लाया गया था। उन्हें तेज बुखार व फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डाक्टरों ने थ्रोट स्वैब और नेजल स्वैब का नमूना भी लिया था, जिसे टेस्ट के लिए दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान भेजा गया। सोमवार को रिपोर्ट आई, जिसमें स्वाइन फ्लू नहीं अपितु निमोनिया होने की पुष्टि हुई।
उधर लखनऊ लौट कर समाजवादी पार्टी के महासचिव व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा है कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव अब स्वस्थ हैं। डाक्टरों ने उन्हें चार दिन और आराम करने की सलाह दी है। शिवपाल ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अस्पताल न जाएं। अस्पताल में भीड़ जुटने से दूसरे मरीजों व डाक्टरों को दिक्कत हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।