Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम सिंह स्वस्थ, चार दिन आराम की सलाह : शिवपाल

    समाजवादी पार्टी के महासचिव व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा है कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव अब स्वस्थ हैं। उन्हें गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल के आइसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) से प्राइवेट रूम में स्थानांतरित कर दिया गया है। डाक्टरों ने उन्हें चार दिन और आराम करने की सलाह दी

    By Nawal MishraEdited By: Updated: Mon, 09 Mar 2015 09:53 PM (IST)

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के महासचिव व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा है कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव अब स्वस्थ हैं। उन्हें गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल के आइसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) से प्राइवेट रूम में स्थानांतरित कर दिया गया है। डाक्टरों ने उन्हें चार दिन और आराम करने की सलाह दी है। शिवपाल ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अस्पताल न जाएं। अस्पताल में भीड़ से दूसरे मरीजों व डाक्टरों को दिक्कत हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज शाम लखनऊ में शिवपाल यादव ने बताया कि मुलायम की सभी जांचें सामान्य हैं। उनका स्वास्थ्य ठीक है। वह आज संसद जाना चाह रहे थे बमुश्किल समझाकर उन्हें आराम के लिए राजी किया गया। इससे पहले आज दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि 'नेता जी (मुलायम ंिसह) पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्हें आइसीयू से प्राइवेट वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।Ó गौरतलब है कि बुखार, सांस लेने में तकलीफ के बाद मुलायम का लखनऊ के पीजीआइ में इलाज किया गया मगर स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार न होने पर शुक्रवार रात उन्हें गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।