स्वाइन फ्लू के डर से जूही ने नहीं दी होली पार्टी
स्वाइन फ्लू का डर, बच्चों की एक्जाम, मिजाज बदलता मौसम! ये वो वजहें थीं जिन्होंने जूही चावला को होली का सालाना जश्न नहीं मानाने दिया।
एक्ट्रेस जूही चावला का कहना है कि इस साल उन्होंने होली पार्टी को स्वाइन फ्लू के डर से रद्द कर दिया। एक वजह उनके बच्चों की एक्जाम भी रही। शुक्रवार को बॉलीवुड ने जमकर होली खेली, लेकिन जूही चावला बिना पिचकारी और हो-हल्ले के रहीं।
जूही चावला ने अपनी निराशा ट्वीटर पर जाहिर की। उन्होंने अपने फॉलोअर्स को बताया कि वे निराश हैं कि पिछले वर्षों की तरह इस बात होली नहीं मना पाईं।
47 साल की जूही ने ट्वीट किया 'हर साल हमारे गार्डन में वॉटर पूल्स और पिचकारियां होती हैं, मस्ती करते बच्चे और उनके साथ मैं होती हूं। लेकिन इस साल सब रद्द!! स्वाइन फ्लू का डर, बच्चों की एक्जाम, मिजाज बदलता मौसम!!! खैर... जो होली मना रहे हैं उन्हें शुभकामनाएं।' जूही फिलहाल बड़े परदे से दूर हैं लेकिन 'सोनी पल' चैनल की ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।