Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में ईस्टर के दिन 51 लोगों की घर वापसी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Apr 2015 12:33 AM (IST)

    ईस्टर के मौके पर रविवार को केरल में कम-से-कम 51 लोगों ने फिर से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। इनमें से ज्यादातर लोग ईसाई समुदाय के थे। विश्व हिंदू परिषद द्वारा घर वापसी के लिए आयोजित कार्यक्रम में 25 पुरुषों और 26 महिलाओं ने हिंदू धर्म स्वीकार किया।

    Hero Image

    कोट्टायम। ईस्टर के मौके पर रविवार को केरल में कम-से-कम 51 लोगों ने फिर से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। इनमें से ज्यादातर लोग ईसाई समुदाय के थे। विश्व हिंदू परिषद द्वारा घर वापसी के लिए आयोजित कार्यक्रम में 25 पुरुषों और 26 महिलाओं ने हिंदू धर्म स्वीकार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विहिप के जिला सचिव पीके गोपालकृष्णन ने दावा किया कि किसी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव नहीं डाला गया था। उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ व्यवस्था की है। किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया है। ईस्टर के दिन घर वापसी कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि छुट्टी का दिन होने के चलते यह हर किसी के लिए सुविधाजनक था।

    गोपालकृष्णन ने कहा कि पिछले साल क्रिसमस से लेकर अब तक जिले में 153 लोगों ने घर वापसी की है। विहिप की ओर से चलाई जा रही मुहिम के तहत हिंदू धर्म स्वीकार करने वाले ज्यादातर लोग ईसाई समुदाय के हैं।

    पढ़ें: धर्मांतरण तक पहुंची मोबाइल से शुरू हुई मोहब्बत

    'घरवापसी' से नाराज हैं कलराज मिश्र, कहा-सख्त कानून बनाया जाए