Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Top News: एक क्लिक में पढ़िए- आज की आठ प्रमुख खबरें, जो छाई रहीं सुर्खियों में...

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 07:58 PM (IST)

    Gorakhpur Top News गोरखपुर व आसपास के जिलों में शुक्रवार को कई खबरें चर्चा में बनी रहीं। खबरों का सिलसिला दिनभर चलता रहा। विश्व बाघ दिवस पर गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम को लखनऊ से सीएम योगी ने संबोधित किया। आइए कम शब्दों में बताते हैं प्रमुख खबरें-

    Hero Image
    एक क्लिक में पढ़िए- आज की आठ प्रमुख खबरें। (फाइल फोटो)

    1- World Tiger Day पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, जल्द अस्तित्व में आएगा रानीपुर टाइगर रिजर्व

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार बाघ के संरक्षण को लेकर संवेदनशील है। इस सिलसिले को आगे बढ़ाने के क्रम में ही चित्रकूट के रानीपुर में प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व बनने जा रहा है। यह टाइगर रिजर्व बहुत जल्द अस्तित्व में आ जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2- पीएम स्वनिधि योजना से रोजगार को मिली नई उड़ान, गोरखपुर के 19 हजार से अधिक परिवारों की संवर गई जिंदगी

    PM Svanidhi Yojana: कोरोना काल में जब कारोबार का हर कोना बुरी तरह प्रभावित हुआ तो सबसे बड़ी आफत रेहड़ी-पटरी दुकानदारों पर पड़ी थी। ऐसे में उनके लिए संकटमोचक बनी पीएम स्वनिधि योजना। इस योजना का सहारा पाकर रेहड़ी-पटरी कारोबारियों के जीवन में समृद्धि का नया प्लेटफार्म मिल गया। गोरखपुर में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से अब तक 19 हजार से अधिक रेहड़ी-पटरी दुकानदार 20.62 करोड़ रुपये से अधिक का गारंटी मुक्त लोन लेकर अपने कारोबार को गति प्रदान कर चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    3- Gorakhpur: फरियादियों के सामने मारपीट करने वाले थानेदार व दरोगा निलंबित, एसएसपी ने दिए जांच के निर्देश

    गोरखपुर जिले के सहजनवां थाने में फरियादियों के सामने मारपीट करने वाले थानेदार अंजुल चतुर्वेदी और दरोगा राम प्रवेश सिंह को शुक्रवार की सुबह निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने थानेदार व दरोगा पर निलंबन की कार्रवाई करने के साथ ही विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहते हुए इन्होंने अनुशासनहीनता की है जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    4- Basti: बारिश के लिए भक्तों ने शिवलिंग को दूध में डुबोया, बोले- अब होगी झमाझम बारिश

    विविधता भरे इस भारत देश में विभिन्न प्रकार की भक्तों की मान्यताएं हैं, इन्हीं मान्यताओं में से एक अनोखी मान्यता बस्ती जिले के विकास खंड बनकटी अंतर्गत पौराणिक थालेश्वरनाथ शिवमंदिर पर शुक्रवार को देखने को मिला। सूखे की चपेट में आए विकास खंड में बारिश न होने के कारण पौराणिक थालेश्वरनाथ शिवलिंग को भक्तों नें पिछले 24 घंटों से अधिक समय से 70 लीटर से अधिक गाय के कच्चे दूध से डूबोया हुआ है। ग्रामीणों की मान्यता है कि ऐसा करने से क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होती है। उधर, सावन महीने में चौबीस घंटे से अधिक समय से शिवलिंग दूध में डूबे होने के कारण दूर-दूर से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भोलेनाथ का दर्शन नहीं हो पा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    5- Corona Update In Gorakhpur: एक साल के मासूम समेत 26 लोगों में मिला कोरोना संक्रमण, सक्रिय मामले हुए 127

    कोविड संक्रमण की जांच में शुक्रवार को 26 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसमें बशारतपुर का एक साल का मासूम भी शामिल है। 20 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सक्रिय रोगियों की संख्या 127 हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    6- Kushinagar: बिहार के बदमाश ने स्वर्ण व्यापारी को उतारा था मौत के घाट, चोरी के गहने के रेट को लेकर हुआ था विवाद

    कुशीनगर जिले में स्वर्ण व्यापारी जयराम वर्मा की हत्या चोरी के आभूषण के रेट को लेकर हुई कहासुनी के दौरान हुई थी। हत्याकांड को अंजाम देने वाले व बिहार निवासी बदमाश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बकुआ बरामद किया गया है। पर्दाफाश करने वाली टीम को एसपी द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    7- International Tiger Day 2022: अमर गोरखपुर चिड़ियाघर का गौरव तो गीता है खूबसूरती का प्रतिमान, तस्वीरों में देखें एक झलक

    अकेले अपने दम पर शिकार करने वाले बाघ को यूं ही राष्ट्रीय पशु का दर्जा नहीं मिला, उसकी रौबदार जीवनशैली उसे अलग बनाती है। झुंड की बजाय अकेले चलने वाले बाघ की कई और खासियतें उसे जंगल में विशेष दर्जा दिलाती हैं। रायल बंगाल टाइगर की दहाड़ तो चार किलोमीटर दूर से ही लोगों को सुनाई दे जाती है। वन्यजीवों में बेहद ताकतवर व खूबसूरत दिखने वाले ऐसे एक नहीं, बल्कि तीन रायल बंगाल टाइगर गोरखपुर चिड़ियाघर की शोभा बढ़ा रहे हैं। चिड़ियाघर के 215 वन्यजीवों में सबसे आकर्षक दिखने वाले यहां के नर बाघ अमर को प्राइड आफ जू (चिड़ियाघर का गौरव) तो सफेद बाघिन गीता को ब्यूटी आफ जू (चिड़ियाघर की खूबरसूरती) की संज्ञा दी गई है। चिड़ियाघर के इन तीनों बाघों को वर्षा में भीगना पसंद है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    8- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की सांसद रवि किशन ने की निंदा, बोले- माफी मांगे सोनिया व अधीर रंजन

    गोरखपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रवि किशन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस टिप्पणी को उन्होंने पूरे देश का अपमान बताया है और कहा है कि इसके लिए सोनिया गांधी और अधीर रंजन को माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्रवाई की मांग भी की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    comedy show banner